सीतामढ़ी : हाथ में शराब का बोतल लिए आपत्तिजनक टिप्पणी वाली वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद बथनाहा थाने की पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार सुभाष कुमार बथनाहा थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव निवासी लालबाबू पासवान का पुत्र है.
एसपी अनिल कुमार ने शनिवार को बताया कि पांच दिन पूर्व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शराब बेचने एवं नेपाल बॉर्डर से कन्हौली होते तथा सहियारा होते शराब ले जाने की बात वाली वीडियो वायरल हुई थी. साथ ही उक्त युवक द्वारा शराब की बोतल को हाथ में लेकर पुलिस को चैलेंज किया गया कि वह एक बोतल शराब पीया और भी शराब लाकर पीता हूं.
दम है तो मुझे पकड़ा जाए. बथनाहा थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चिह्नित कर उसे गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में कुंदन कुमार एवं छतरवा सिंह नामक व्यक्ति की भी संलिप्तता है.