कोलकाता : मानिकतला में एक ढाबा के पास ऑनलाइन कैब का इंतजार कर रही दो युवतियों से एक का हैंड पर्स छीन कर भागनेवाले तीन आरोपियों को सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये आरोपियों के नाम मोहम्मद जसीम (24), मोहम्मद सुकूर (34) और मोहम्मद सोनू उर्फ बोनू (30) हैं. उनके पास से 57 हजार रुपये व मोबाइल के अलावा जिस बाइक में तीनों ने वारदात को अंजाम दिया था, पुलिस ने उसे भी जब्त कर लिया.
काजल नारायण सिंह (23) ने मानिकतला थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. उसने पुलिस को बताया कि वह मूलत: दिल्ली के लक्ष्मीनगर में रहती है. काम के सिलसिले में वह राजारहाट में एक फ्लैट में रहती थी. 23 नवंबर की शाम को घर लौटने के लिए वह ईएम बाइपास में अपनी एक सहेली के साथ ऑनलाइन कैब का इंतजार कर रही थी. इसी समय बाइक पर सवार होकर तीन युवक उसके पास आ धमके और हाथों से हैंड पर्स छीन कर फरार हो गये.