10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज इवीएम में बंद होगी 16 प्रत्याशियों की किस्मत

गढ़वा : गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के लिए होनेवाले मतदान की तिथि के एक दिन पूर्व तक सभी प्रत्याशियों ने मतदाताओं के घर-घर जाकर अपना उन्हें अपने पक्ष में करने का प्रयास किया. लेकिन अंतिम समय तक अधिकांश मतदाताओं की चुप्पी ने प्रत्याशियों को तनाव बढ़ाने का काम किया है. इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ […]

गढ़वा : गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के लिए होनेवाले मतदान की तिथि के एक दिन पूर्व तक सभी प्रत्याशियों ने मतदाताओं के घर-घर जाकर अपना उन्हें अपने पक्ष में करने का प्रयास किया. लेकिन अंतिम समय तक अधिकांश मतदाताओं की चुप्पी ने प्रत्याशियों को तनाव बढ़ाने का काम किया है. इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी अपनी हैट्रिक लगाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी.

वहीं झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर इस बार इस सीट पर कब्जा करने के लिए पूरी ताकत झोंकने का काम किया है. श्री ठाकुर को यूपीए के राजद, कांग्रेस जैसे दलों का भी समर्थन प्राप्त है.
पिछले चुनाव में सत्येंद्रनाथ तिवारी को 75196 मत मिले थे, जबकि मिथिलेश कुमार ठाकुर 47579 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर थे. तब राजद के गिरिनाथ सिंह 53441 मत पाकर दूसरे स्थान पर थे. लेकिन इस विधानसभा चुनाव में गिरिनाथ सिंह मैदान में नहीं हैं. वहीं इस सीट के लिए बसपा प्रत्याशी वीरेंद्र साव, झाविमो प्रत्याशी सूरज कुमार गुप्ता, जदयू प्रत्याशी डॉ पातंजलि केसरी, एआइएमआइएम से डॉ एमएन खान सहित अन्य दलों व निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में हैं.
सभी प्रत्याशियों ने अपनी जीत के लिए अपना-अपना गणित बैठाया है. लेकिन मतदाता अंतिम समय तक अपने पत्ते को खोलने के बजाय सीधे इवीएम पर बटन दबाने में विश्वास करते दिखते हैं. इस सीट पर कुल 362311 मतदाता हैं. इन मतदाताओं को इन सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करना है. यहां का वोट प्रतिशत पूर्व के चुनाव तक औसतन 65 प्रतिशत तक रहा है.
जिला निर्वाचन कार्यालय से मतदान के इस प्रतिशत को बढ़ाने का प्रयास किया गया है. इसके लिए एक माह पूर्व से ही सभी क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया है. प्रशासन का लक्ष्य 75 प्रतिशत तक मतदान करने का रहा है. यदि मतदान का प्रतिशत काफी अधिक होता है, तो इसका चुनाव परिणाम चौंकानेवाले भी हो सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें