Advertisement
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 : चक्रधरपुर जिला, टोकलो व कराईकेला बनेंगे प्रखंड : रघुवर दास
चक्रधरपुर, मनोहरपुर व सोनुवा में बोले सीएम चक्रधरपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि राज्य में भाजपा की सरकार दोबारा बनती है, तो चक्रधरपुर को जिला, कराईकेला व टोकलो को प्रखंड बनायेंगे. झारखंड की जनता ने पांच साल तक स्थिर सरकार बनाने का मौका दिया था. इस दौरान राज्य में चौतरफा विकास हुआ. […]
चक्रधरपुर, मनोहरपुर व सोनुवा में बोले सीएम
चक्रधरपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि राज्य में भाजपा की सरकार दोबारा बनती है, तो चक्रधरपुर को जिला, कराईकेला व टोकलो को प्रखंड बनायेंगे. झारखंड की जनता ने पांच साल तक स्थिर सरकार बनाने का मौका दिया था.
इस दौरान राज्य में चौतरफा विकास हुआ. भाजपा सरकार हो भाषा को समृद्ध करने के लिए काम कर रही है. चाईबासा में लाको बोदरा की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. श्री दास शुक्रवार को चक्रधरपुर, मनोहरपुर व सोनुवा में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. सीएम ने लक्ष्मण गिलुवा के पक्ष में चक्रधरपुर में दो सभाओं को संबोधित किया.
सीएम ने यहां जनता को राज्य को लूटनेवाली पार्टी झामुमो से बचने की सलाह दी. कहा, झामुमो ने राज्य का बालू बेचने का काम किया था. झामुमो सिर्फ मुद्रा मोचन पार्टी बन कर रह गयी है. कांग्रेस ने आजादी के बाद सिर्फ देश व राज्य को लूटने का काम किया है. भाजपा सरकार ने राज्य में 2.17 लाख सखी मंडल का गठन कर महिलाओं को रोजगार से जोड़ा. राज्य में दोबारा डबल इंजन की सरकार बनती है, तो कोई भी पेंशन योजना से वंचित नहीं रहेगा.
समीर उरांव ने हेमंत के बयान की निंदा की
रांची : भाजपा सांसद समीर उरांव ने झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के उस बयान की निंदा की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि पांच साल तक भाजपा आजसू ने मिल कर मलाई खायी और अब अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र में सभी पार्टी को यह अधिकार है कि वे अपनी इच्छा अनुरूप चुनाव लड़े. झामुमो के पास चुनाव में कोई मुद्दा नहीं है. पांच साल तक सरकार ने ऐतिहासिक काम किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement