गिद्दी(हजारीबाग) : झामुमो की बैठक शुक्रवार को रैलीगढ़ा पक्काधौड़ा में हुई. इसकी अध्यक्षता बादल पात्रो ने की. बैठक में झामुमो नेता लखनलाल महतो ने कार्यकर्ताओं से महागठबंधन प्रत्याशी रामप्रकाश भाई पटेल को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. कहा कि उनकी जीत से ही मांडू विधानसभा में विकास कार्य संभव है.
बैठक में कई लोगों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की. बैठक में श्रवण सिंह, विकास बेदिया, मंगरा उरांव, टिकेश्वर बेदिया, सुकरा मुंडा, योगेंद्र मुंडा, अनिल वर्मा, प्रेम, शमशेर अंसारी, मुन्ना अहमद, अनवर अली, मकबूल, कंगना बेदिया, आशा देवी, रीना देवी, कौशल्या देवी, कुंदी, मुन्नी, रुद्रा, बी देवी उपस्थित थे. उधर गौरव पटेल ने महागठबंधन प्रत्याशी रामप्रकाश भाई पटेल के पक्ष में रैलीगढ़ा पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया. जनसंपर्क अभियान में लखनलाल महतो, श्रवण सिंह, नरेश बेदिया, विकास बेदिया, मुकेश बेदिया, मनोज शामिल थे.