19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा में निशिकांत दुबे ने उठाया झारखंड में धर्मांतरण का मुद्दा, सीबीआई जांच की मांग की

नयी दिल्ली : लोकसभा में भाजपा के एक सदस्य ने झारखंड में धर्मांतरण का मुद्दा उठाते हुए इस काम में कुछ संस्थाओं के शामिल होने का आरोप लगाया तथा सरकार से सीबीआई जांच की मांग की. झारखंड के गोड्डा से भाजपा के सदस्य निशिकांत दुबे ने शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए दावा किया […]

नयी दिल्ली : लोकसभा में भाजपा के एक सदस्य ने झारखंड में धर्मांतरण का मुद्दा उठाते हुए इस काम में कुछ संस्थाओं के शामिल होने का आरोप लगाया तथा सरकार से सीबीआई जांच की मांग की. झारखंड के गोड्डा से भाजपा के सदस्य निशिकांत दुबे ने शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए दावा किया कि उनके राज्य में ‘मिशनरीज ऑफ चैरिटी की संस्थाएं धर्मांतरण में लगी हैं.’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘ये संस्थाएं छोटे-छोटे बच्चों को गोद लेकर बाहर भेज रही हैं. रैकेट चल रहा है. कई और संस्थाएं भी इसमें शामिल हैं. इन्हें एफसीआरए के तहत विदेशों से अनुदान मिलता है जिसे ये स्वास्थ्य आदि क्षेत्र में खर्च करने के लिए दर्शाती हैं.’

दुबे ने मांग की कि सरकार को इस मामले में सीबीआई जांच कराकर कार्रवाई करनी चाहिए और धर्मांतरण बंद करवाना चाहिए. वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की गीता विश्वनाथ ने केंद्र सरकार से मांग की कि बीमा पॉलिसी के प्रीमियम पर जीएसटी में छूट दी जानी चाहिए. भाजपा के सत्यपाल सिंह ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से पश्चिम उत्तर प्रदेश के बागपत तक मेट्रो सेवा शुरू करने की मांग की.

बसपा के दानिश अली ने पश्चिम उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिन में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया और किसानों के लिए कदम उठाने के साथ ही सदन में कृषि संकट के विषय पर चर्चा की मांग की. औरंगाबाद (बिहार) से भाजपा के सदस्य सुशील कुमार सिंह ने कहा कि उनके क्षेत्र में कई गरीब लोग ऐसे हैं जिन्हें आयुष्मान योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा. उन्होंने ऐसे लोगों को चिह्नित करने के लिए नये सिरे से सर्वेक्षण कराने की मांग की तथा सरकार को सुझाव दिया कि जनप्रतिनिधियों की सिफारिश के आधार पर भी लाभार्थियों को चिह्नित किया जा सकता है.

पश्चिम बंगाल के बालूरघाट से भाजपा के सुकांत मजूमदार ने बांग्लादेश सीमा से लगे क्षेत्र में गायों की तस्करी जारी होने का दावा किया और मांग की कि इस मामले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को ज्यादा अधिकार दिये जाने चाहिए क्योंकि राज्य सरकार ज्यादा कुछ नहीं कर पा रही. भाजपा के तापिर गाव ने लड़कियों के लिए सैनिक स्कूल खोलने की और पहले से चल रहे सैनिक स्कूलों में बच्चियों के लिए भी शिक्षा का प्रावधान करने की मांग की. भाजपा की लॉकेट चटर्जी ने पश्चिम बंगाल में चाय बागान के मजदूरों की समस्या को उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें