Advertisement
रांची :राज्य के स्कूलों में यूथ एवं इको क्लब का होगा गठन
रांची : राज्य के प्राथमिक से लेकर उच्च विद्यालयों में यूथ एवं इको क्लब का गठन किया जायेगा. राज्य परियोजना निदेशक उमाशंकर सिंह ने इस संबंध में सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है. यूथ एवं इको क्लब बाल संसद की उप समिति के रूप में काम करेगा. बाल संसद का पर्यावरण […]
रांची : राज्य के प्राथमिक से लेकर उच्च विद्यालयों में यूथ एवं इको क्लब का गठन किया जायेगा. राज्य परियोजना निदेशक उमाशंकर सिंह ने इस संबंध में सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है. यूथ एवं इको क्लब बाल संसद की उप समिति के रूप में काम करेगा. बाल संसद का पर्यावरण मंत्री इसका प्रधान होगा. क्लब के सदस्यों की संख्या भी निर्धारित कर दी गयी है. प्राथमिक विद्यालय में पांच, प्रारंभिक विद्यालय में सात व उच्च विद्यालय में नौ सदस्य होंगे.
क्लब का गठन भारत सरकार के निर्देश पर किया जा रहा है. इको क्लब के सदस्यों के मुख्य कार्य में विद्यालय कैंपस में लगाये गये पौधों को अन्य विद्यार्थी या शिक्षक के सहयोग से सुरक्षित रखना, वर्षा जल संरक्षण, विद्यालय परिसर में किचेन गार्डेन को विकसित करना व उसे सुरक्षित रखना, पर्यावरण जागरूकता को लेकर पृथ्वी दिवस व पर्यावरण दिवस पर रैली निकालना आदि शामिल है. क्लब के कार्यों में होने वाले खर्च के लिए राशि का निर्धारण भी किया गया है. इसके तहत प्राथमिक विद्यालय के लिए पांच हजार, प्रारंभिक विद्यालय के लिए 15000 व हाइस्कूल के लिए 25000 रुपये प्रति विद्यालय निर्धारित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement