रांची : झाविमो ने गुरुवार को पाकुड़ से कामरुद्दीन अंसारी को टिकट दे दिया है. इसके साथ ही झाविमो राज्य की पहली ऐसी पार्टी बन गयी, जिसने सभी 81 सीटों पर अपना प्रत्याशी दे दिया है. झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी खुद राजधनवार से चुनाव लड़ेंगे. अब तक पार्टियों द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार भाजपा ने 79 सीट पर प्रत्याशी उतारा है. एक सीट हुसैनाबाद पर निर्दलीय प्रत्याशी विनोद सिंह को भाजपा ने समर्थन दिया है. वहीं सिल्ली सीट पर प्रत्याशी नहीं उतारा है.
आजसू द्वारा अब तक 52 सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा की गयी है. झामुमो ने 43 सीट पर प्रत्याशी दिया है. झामुमो के साथ गठबंधन में शामिल कांग्रेस ने 31 सीट पर प्रत्याशी उतारा है. जनता दल यूनाइटेड द्वारा 38 सीट पर प्रत्याशी दिया गया है. राजद ने सात सीट पर प्रत्याशी दिया है. झामुमो उलगुलान ने 18 सीट पर, बहुजन समाज पार्टी ने 61 सीट पर प्रत्याशी दिया है. समाजवादी पार्टी ने 22 सीटों पर प्रत्याशी दिया है. वामदल व अन्य पार्टियों ने भी औसतन 20 से 25 सीटों पर ही प्रत्याशी दिया है.
सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है : सुनीता
रांची. झाविमो की प्रवक्ता सुनीता सिंह ने कहा है कि पार्टी ने राज्य की सभी 81 विधानसभा सीटों से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. झाविमो ने टिकट बंटवारे में सभी वर्गों का ख्याल रखा है.
खासकर महिलाओं, युवाओं और अल्पसंख्यक उम्मीदवार को टिकट देने में झाविमो सभी पार्टियों से अव्वल साबित हुई है. झाविमो ने विधानसभा चुनाव में कुल 11 महिलाओं, छह अल्पसंख्यक और 50 फीसदी युवा चेहरे को मैदान में उतारा है. पार्टी ने 50 फीसदी युवा से अधिक चेहरों को टिकट देकर अपना विजन स्पष्ट कर दिया है. चंदनकियारी विधानसभा से 25 वर्ष 3 माह उम्र के उम्मीदवार रोहित कुमार दास विधानसभा-2019 चुनाव में संभवतः सभी पार्टियों के उम्मीदवारों में सबसे कम उम्र के उम्मीदवार हैं.