if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीयू छात्र संघ चुनाव : अध्यक्ष पद पर 13 समेत 123 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, नोमिनेशन समाप्त, आज होगी स्क्रूटनी

पीयू छात्र संघ चुनाव. सेंट्रल पैनल के लिए 46 व काउंसेलर के लिए 77 प्रत्याशियों ने कराया नोमिनेशन पटना : पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 13 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है. वहीं, सेंट्रल पैनल की पांचों सीटों पर 46 और काउंसेलर के पदों पर 77 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल […]

पीयू छात्र संघ चुनाव. सेंट्रल पैनल के लिए 46 व काउंसेलर के लिए 77 प्रत्याशियों ने कराया नोमिनेशन
पटना : पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 13 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है. वहीं, सेंट्रल पैनल की पांचों सीटों पर 46 और काउंसेलर के पदों पर 77 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया है.
सेंट्रल पैनल व काउंसेलर की सभी सीटों के लिए कुल मिलाकर 123 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है. इसमें से काउंसेलर के पदों पर चार का निर्विरोध चुना जाना तय है, क्योंकि दूसरा उम्मीदवार ही नहीं हैं. पटना वीमेंस कॉलेज के पांच में से तीन काउंसेलर पद और पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज के एक काउंसेलर के पद पर सिर्फ एक ही उम्मीदवार खड़े होने की वजह से इनका निर्विरोध चुना जाना तय है. पटना वीमेंस काॅलेज के दो अन्य काउंसेलर के पदों पर किसी भी छात्रा का पर्चा नहीं दाखिल करने से पहली बार ये दोनों सीटें खाली रह जायेंगी.
देर से पहुंचने की वजह से नहीं हुआ नोमिनेशन, किया हंगामा : एआइएसएफ की एक छात्रा पर्चा दाखिल करने देर से पहुंची तो उसका फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया गया. छात्रा ने कॉलेज के द्वारा देर से फॉर्म पर दस्तखत किये जाने की शिकायत डीएसडब्ल्यू से की. वहीं, छात्र राजद के एक अन्य छात्र को भी देरी से पर्चा दाखिल नहीं करने दिया गया. ये छात्र लंबे समय तक चीफ इलेक्शन ऑफिसर खगेंद्र कुमार व डीएसडब्ल्यू प्रो एनके झा के पास हंगामा करते रहे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
जुलूस के साथ पहुंचे विभिन्न संगठनों के प्रत्याशी : विभिन्न छात्र संगठनों के प्रत्याशी गुरुवार को पटना विवि के व्हीलर सीनेट हॉल में दल-बल व शक्ति प्रदर्शन करते हुए जुलूस की शक्ल में विवि पहुंच रहे थे. हालांकि जुलूस को सड़क पर ही रोक दिया जा रहा था.
नोमिनेशन समाप्त, आज होगी स्क्रूटनी
30 तक कर सकते हैं शिकायत, एक को फाइनल सूची
सेंट्रल पैनल के उम्मीदवार
अध्यक्ष
1. अमित रंजन, 2. सुनील राज, 3. संतोष कुमार, 4. आयुष, 5. मुकुल कुमार, 6. नीरज कुमार नंदन, 7. वरुणी पूर्वा, 8. रोशन कुमार, 9. नीरज कुमार यादव, 10. मनीष कुमार, 11. प्राची, 12. मनीष कुमार और 13. अंजनी सिन्हा
l उपाध्यक्ष
1. प्रियरंजन कुमार, 2. सचिन मिश्र, 3. निशांत कुमार, 4. रीतेश कुमार, 5. रोहित राज, 6. एकता साक्षी, 7. अनुश्री, 8. गुलाम रब्बानी, 9. विवेक कुमार पटेल और 10. सुमित कुमार गुप्ता
l महासचिव
1. मो सबा करीम, 2. बबलू कुमार, 3. अग्रीमा राज, 4. प्रियंका श्रीवास्तव, 5. अपूर्वा प्रकाश झा, 6. उज्जवल कुमार और 7. विकास
l कोषाध्यक्ष
1. अभिषेक कुमार, 2. रोशन कुमार राजा, 3. आकाश श्रीवास्तव, 4. निशांत कुमार, 5. वाजिद शम्स, 6. राहुल कुमार, 7. लिपिका प्रकाश, 8. अमरेश कुमार, 9. विक्की कुमार और 10. कोमल कुमार
l संयुक्त सचिव
1. चंदन कुमार, 2. सन्नी कुमार, 3. उज्जवल कुमार, 4. हंसिका दयाल, 5. आमिर राजा और 6. अभिनव कुमार
काउंसेलर के लिए प्रत्याशी
पटना कॉलेज 10
पटना ट्रेनिंग कॉलेज 2
पटना लॉ कॉलेज 8
वाणिज्य कॉलेज 6
पटना साइंस कॉलेज 6
मगध महिला कॉलेज 8
वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज 1
आर्ट एंड क्राफ्ट कॉलेज 3
पटना वीमेंस कॉलेज 3
बीएन कॉलेज 9
विज्ञान संकाय 3
मानविकी संकाय 6
एजुकेशन, लॉ व कॉमर्स संकाय 3
समाज शास्त्र संकाय 9
कुल 77
निर्विरोध प्रत्याशी
पटना वीमेंस कॉलेज : तान्या सिंह, कोमल व संध्या
l पटना वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज : प्रीति कुमारी
जनाधिकार छात्र परिषद और एआइएसएफ में गठबंधन
पटना : जन अधिकार छात्र परिषद और एआइएसएफ ने इस बार गठबंधन करके सभी को चौंका दिया है. ये दो-तीन के फॉर्मूले पर चुनाव लड़ेंगे. सेंट्रल पैनल में जाप की ओर से अध्यक्ष व संयुक्त सचिव पद पर, जबकि एआइएसएफ की ओर से उपाध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार उतारा गया है. यहां चौंकाने वाली बात है कि लेफ्ट के कई संगठन जैसा आइसा, एवाइडीएसओ आदि से गठबंधन नहीं करके एआइएसएफ ने छात्र जनाधिकार परिषद के साथ गठबंधन किया जो हमेशा से अकेले चुनाव लड़ते आयी है. यह पिछले गठबंधन से बिल्कुल उलट है.
पिछले गठबंधन में सभी लेफ्ट पार्टी के छात्र संगठन तथा राजद साथ चुनाव लड़े थे. एबीवीपी और जदयू अकेले-अकेले चुनाव लड़ेगी. हालांकि कुछ लोग दोनों के आपस में अघोषित गठबंधन की बात करते हैं. पिछले चुनाव में सेंट्रल पैनल पर इन्हीं दोनों पार्टियों का जलवा था. आप पार्टी का छात्र विंग सीवाइएसएस भी चुनाव मैदान में है. इसके अतिरिक्त एनएसयूआइ, छात्र लोजपा, दिशा छात्र संगठन भी सभी पैनल पर चुनाव लड़ रहा है. निर्दलीय से भी बड़ी संख्या में प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.
विभिन्न संगठनों के सेंट्रल पैनल के उमीदवार
छात्र जनाधिकार परिषद व एआइएसएफ गठबंधन
अध्यक्ष : मनीष यादव (छात्र जनाधिकार परिषद)
उपाध्यक्ष : अनुश्री (एआइएसएफ)
महासचिव : बबलू कुमार (एआइएसएफ)
संयुक्त सचिव : अमन रजा (छात्र जनाधिकार परिषद)
कोषाध्यक्ष : राहुल कुमार
l अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
अध्यक्ष : रोशन कुमार
उपाध्यक्ष : रोहित राज
महासचिव : प्रियंका
संयुक्त सचिव : अभिनव
कोषाध्यक्ष : अमरेश
l छात्र जदयू
अध्यक्ष : नीरज कुमार
उपाध्यक्ष : रीतेश कुमार
महासचिव : अग्रिमा राज
संयुक्त सचिव : हंषिका
कोषाध्यक्ष : वाजिद शम्स
l एनएसयूआइ
अध्यक्ष : अंजलि कुमारी
उपाध्यक्ष : विवेक कुमार
महासचिव : विकास
कोषाध्यक्ष : आकाश
l छात्र लोजपा
जेनरल सेक्रेटरी : सबा
उपाध्यक्ष : प्रियरंजन
कोषाध्यक्ष : रोशन राजा
ज्वाइंट सेक्रेटरी : सन्नी
l आइसा
अध्यक्ष : प्राची
उपाध्यक्ष : गुलाम रब्बानी
महासचिव : अपूर्वा
कोषाध्यक्ष : कोमल
l दिशा छात्र संगठन
अध्यक्ष : वारूणी पूर्वा
l एआईडीएसओ
अध्यक्ष : संतोष कुमार
संयुक्त सचिव : चंदन
l छात्र हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा
अध्यक्ष : सुनील राज
उपाध्यक्ष : सुमित
l सीवाइएसएस
उपाध्यक्ष : सचिन मिश्रा
छात्र राजद
अध्यक्ष : आयुष सिंह
उपाध्यक्ष : निशांत यादव
संयुक्त सचिव : उज्जवल
कोषाध्यक्ष : विक्की

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें