11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमिका की आत्महत्या की खबर सुन प्रेमी ने लिखा सुसाइड नोट और लगायी फांसी

भागलपुर : नाथनगर थाना क्षेत्र के हजारी साह लेन में रहनेवाले कारू साह के बेटे संजय कुमार ने गुरुवार शाम फंदे से लटक कर जान दे दी. छात्र की जेब से एक सुसाइड नाेट मिला है. इसमें स्पष्ट तौर पर लिखा हुआ है कि उसकी प्रेमिका ने एक दिन पहले ही जहर खाकर अपनी जान […]

भागलपुर : नाथनगर थाना क्षेत्र के हजारी साह लेन में रहनेवाले कारू साह के बेटे संजय कुमार ने गुरुवार शाम फंदे से लटक कर जान दे दी. छात्र की जेब से एक सुसाइड नाेट मिला है. इसमें स्पष्ट तौर पर लिखा हुआ है कि उसकी प्रेमिका ने एक दिन पहले ही जहर खाकर अपनी जान दे दी थी. गुरुवार को इसकी जानकारी मिलते ही उसने भी सुसाइड नोट लिखा और घर में लगे पंखे के सहारे फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली.

फंदे से उतार कर परिजन चुपचाप पहले संजय को लेकर डाॅक्टर के पास गये, जहां मृत करार देने के बाद चुपचाप शव को घर लेकर आने लगे. जहां पड़ोसियों को इस बात की भनक लग गयी. देखते ही देखते गुरुवार रात पुलिस और लोगों की भीड़ घर के आसपास जमा हो गयी. संजय के बड़े भाई सुभाष ने बताया कि वह अपने पूरे परिवार के साथ गुरुवार शाम शादी में गया था.
रात के वक्त जब वह लौटा, तो देखाÂबाकी पेज 15 पर कि घर का मेन गेट अंदर से बंद है और काफी आवाज देने पर भी कोई नहीं खोल रहा. इसके बाद उन्होंने किसी तरह घर के अंदर झांका, तो घर के ही एक कमरे में उसका भाई फंदे से लटकता नजर आया. इसकी सूचना उसने तत्काल ही अपने पिता को दी. पिता के पहुंचने पर उन्होंने किसी तरह से घर का दरवाजा खोला और शव को फंदे से उतार सीधे नाथनगर के ही एक निजी क्लिनिक पहुंचे, जहां डाॅक्टरों ने मौत होने की पुष्टि कर दी.
लोगों के पूछने पर परिवार के लोगों ने बताया कि संजय की तबीयत खराब है, उसे डाॅक्टर से दिखा कर लौट रहे. नाथनगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मो सज्जाद हुसैन ने बताया कि शव के पास से सुसाइड नोट मिला है. इसमें आत्महत्या के लिए खुद को जिम्मेदार बताया गया है. सुसाइड नोट का सत्यापन किया जायेगा और हैंडराइटिंग जांच को एफएसएल लैब भेजा जायेगा.
संजय ने जतायी अंतिम इच्छा, घर में प्रेमिका के साथ लगे फोटो, माननीय कानून के नाम लिखा खत
संजय ने आत्महत्या करने से पहले ‘माननीय कानून’ के नाम से एक सुसाइड नोट लिखा है. इसमें उसने लिखा है कि ‘मैं खुदकुशी करने जा रहा हूं. इसमें मेरी फैमिली का कोई दोष नहीं है. मैंने यह फैसला खुद से लिया है. मैं उससे प्यार करता था और वह भी मुझसे प्यार करती थी. लेकिन, हमदोनों की जाति अलग थी, इसलिए उसकी फैमिली ने उसे मना कर दिया.
इसकी वजह से उसने जहर खा ली और वह अब इस दुनिया में नहीं रही. इसलिए मैं भी मरने जा रहा हूं. मेरी अंतिम इच्छा है कि मेरी और उसकी फोटो को एक फ्रेम कर लगाया जाये. हमारी लव स्टोरी हमारी फैमिली नहीं जानती थी. प्लीज सर, मेरी फैमिली को कुछ मत करना. उमसें उनका कोई दोष नहीं. युवक की अंतिम इच्छा थी कि प्रेमिका के साथ एक फोटो फ्रेमिंग हो.
पिता कारू साह ने बताया कि संजय पॉलिटेक्निक कंप्लीट कर चुका था. इंजीनियर बनने की उसकी दिली इच्छा थी. लेकिन, वह पूरी न हो सकी. बेटे ने प्रेम प्रसंग की बात परिवार में कभी जाहिर नहीं की. एक बार जिक्र किया था पापा एक लड़की से मैं बहुत प्यार करता हूं, उससे शादी करना चाहता हूं. आपको जल्द मिलवाऊंगा. लेकिन, फिर दोबारा नहीं बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें