11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूूर्णिमा, जलेश्वर, अशोक, सबा, विक्रम सहित 35 ने किया नामांकन

धनबाद : झरिया से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह, बाघमारा से पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, निरसा से झामुमो प्रत्याशी अशोक मंडल सहित जिले के छह विधानसभा क्षेत्र से 35 प्रत्याशियों ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया. पर्चा दाखिल करने का सिलसिला 29 नवंबर को यहां थमेगा. झरिया से आठ नामांकन : झरिया विधानसभा क्षेत्र से […]

धनबाद : झरिया से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह, बाघमारा से पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, निरसा से झामुमो प्रत्याशी अशोक मंडल सहित जिले के छह विधानसभा क्षेत्र से 35 प्रत्याशियों ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया. पर्चा दाखिल करने का सिलसिला 29 नवंबर को यहां थमेगा.

झरिया से आठ नामांकन : झरिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह पूरे ताम-झाम के साथ नामांकन करने पहुंचीं. उनके नामांकन में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय सहित कई पार्टी नेता शामिल हुए. झरिया से ही आज ऐजाज खान (बसपा), जानकी देवी (आंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया), योगेंद्र यादव (झारखंड विकास मोर्चा), शहजादी खातून (जन संघर्ष विराट पार्टी) तथा निर्दलीय प्रत्याशी शिवचरण शर्मा, सूरज सिंह व रवींद्र कुमार सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
सिंदरी से दो : सिंदरी विधानसभा क्षेत्र से रमेश कुमार राही (जेवीएम) एवं निर्दलीय प्रत्याशी हीरालाल शंखवार ने नामांकन किया.
निरसा से चार : निरसा विधानसभा क्षेत्र से उमेश गोस्वामी (एनसीपी), बामापद बाउरी (बसपा), अशोक कुमार मंडल (झामुमो) तथा अवधेश कुमार दास (पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक) ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
धनबाद से नौ : राम जनम प्रसाद (बसपा), पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के विनोद चंद्रवंशी, सरोज कुमार सिंह (जेवीएम) प्रजातांत्रिक, मनिलाल महतो (झारखंड मुक्ति मोर्चा उलगुलान), राज कुमार सोनी (आप), वीरू आनंद (मासस) तथा निर्दलीय प्रत्याशी रंजीत सिंह उर्फ बबलू, प्रेम प्रकाश पासवान तथा संजय पासवान ने विधानसभा क्षेत्र से नामांकन किया.
टुंडी से छह : टुंडी विधानसभा क्षेत्र से विक्रम पांडेय (भाजपा), दीप नारायण सिंह (आप), मोतीलाल किस्कू (निर्दलीय), डॉ सबा अहमद (जेवीएम), कामा प्रसाद साहू (समाजवादी पार्टी) तथा मुन्ना विश्वकर्मा (एनसीपी) ने नामांकन किया.
बाघमारा से छह नामांकन : बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से जलेश्वर महतो (कांग्रेस), संतोष कुमार दुबे (आप), संतोष कुमार महतो (जेवीएम) तथा निर्दलीय प्रत्याशी अमरेन्द्र कुमार, विनायक कुमार गुप्ता एवं नितेश ठक्कर ने नामांकन पत्र दाखिल किया.कल नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें