कुल्टी : कुल्टी थाना क्षेत्र में ज टी रोड मार्ग पर कुलतोरा स्थित बीएलएंडएलआरओ कार्यालय के समीप तीब्र गति से आ रहे ट्रक ने एक स्कूटी व साइकिल को धक्का मार दिया, जिससे दो लोगों की मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात जीटी रोड मार्ग पर बीएलएंडएलआरओ कार्यालय के समीप काफी तीब्र गति से 10 चक्का ट्रक ने एक स्कूटी पर सवार दो लोगों को टक्कर मार दी और फिर वहां से एक साइकिल सवार भी उसके चपेट में आ गया, जिससे स्कूटी पर सवार दोनों लोग घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया.
जबकि साइकिल सवार को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है. मरने वालों में पूर्व कुल्टी थाना में तैनात तथा निवर्तमान में आसनसोल ट्रैफिक कंट्रोल रूम में ड्यूटी कर रहा नियामतपुर का रहने वाला गौरव भट्टाचार्य व ईसीएल में ठेका श्रमिक के रूप में कार्यरत संतोष साव शामिल है.
जानकारी के अनुसार, गौरव भट्टाचार्य व संतोष साव दोनों स्कूटी पर सवार थे और संतोष साव स्कूटी चला रहा था. वहीं, घायल व्यक्ति का नाम केशव बाउरी बताया गया है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि केशव बाउरी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घातक ट्रक व चालक के तलाश में जुट गयी है.