समस्तीपुर : जिला गुणवत्ता यकीन समिति की बैठक में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने पर विमर्श किया गया़ बिना सक्षम प्राधिकार के अवकाश स्वीकृत कराये अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित महिला चिकित्सक का दस दिन के वेतन कटौती का आदेश जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने सिविल सर्जन एवं उपाधीक्षक को दिया.
समीक्षा के क्रम में उपाधीक्षक ने बताया कि ऑपरेशन कक्ष में मरम्मत का काम दिसंबर के प्रथम सप्ताह तक पूरा हो जायेगा. डीएम ने सिविल सर्जन तथा उपाधीक्षक को दिसंबर 2019 के लिये सभी चिकित्सकों के साथ बैठक एक आदर्श रोस्टर तैयार करवाने का निर्देश दिया.
पाया गया कि सिविल सर्जन के द्वारा दिये गये दो महिला चिकित्सक डॉ़ रश्मि कुमारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ताजपुर तथा डॉ़ निभा कुमारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पूसा के प्रतिनियुक्ति आदेश का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. डीएम ने दोनों चिकित्सकों को दो दिनों के अंदर कार्य पर उपस्थित होने नोटिस देने को कहा है. नोटिस के बावजूद आदेश का अनुपालन नहीं होने पर संबंधित दोनों पर प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया है. सिविल सर्जन एवं उपाधीक्षक को सदर अस्पताल में चिकित्सकों की शिफ्ट वार उपलब्धता एवं उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिये अलग उपस्थिति पंजी का संधारण कराने का निर्देश दिया.
निरीक्षण के क्रम में अगर चिकित्सक अनुपस्थित पाये जाते हैं तो उनके विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया़ अगले चार दिनों का ऑपरेशन कक्ष में चिकित्सक के शिफ्टवार उपस्थिति का एक प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. सभी महिला चिकित्सकों के साथ बैठक कर उन्हें महिला आउटडोर कक्ष, प्रसव कक्ष एवं ऑपरेशन कक्ष के लिये शिफ्टवार रोस्टर बनाकर इसका अनुपालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया.