25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्धव मंत्रिमंडल की पहली बैठक, किसानों की कर्ज माफी पर दो दिनों में फैसला

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार शाम पद की शपथ लेने के बाद सहयाद्री गेस्ट हाउस में अपने मंत्रिमंडल की पहली बैठक की. शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई, कांग्रेस के मंत्री बालासाहेब थोराट और नितिन राउत और राकांपा के मंत्री छगन भुजबल और जयंत पाटिल दक्षिण मुंबई में बैठक […]

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार शाम पद की शपथ लेने के बाद सहयाद्री गेस्ट हाउस में अपने मंत्रिमंडल की पहली बैठक की. शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई, कांग्रेस के मंत्री बालासाहेब थोराट और नितिन राउत और राकांपा के मंत्री छगन भुजबल और जयंत पाटिल दक्षिण मुंबई में बैठक के आयोजन स्थल पर आते हुए नजर आये.

उद्धव ठाकरे तीनों दलों के ‘महाराष्ट्र विकास आघाड़ी’ सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. शिवाजी पार्क में शपथग्रहण समारोह में तीनों दलों में प्रत्येक से दो-दो नेताओं ने मंत्री के तौर पर शपथ ली. सहयाद्री गेस्ट हाउस आने वाले अन्य नेताओं में राकांपा के अजित पवार और दिलीप वाल्से पाटिल, शिवसेना के सांसद राजन विचारे, अनिल देसाई और श्रीकांत शिंदे तथा शिवसेना के विधानपार्षद अनिल परब थे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कैबिनेट की पहली बैठक में पूर्णकालिक विधानसभाध्यक्ष चुनने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने पर फैसला होने की संभावना है. राज्यपाल बीके कोश्यारी ने ठाकरे से तीन दिसंबर तक बहुमत साबित करने को कहा है.

कैबिनेट की बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि किसानाें की कर्ज माफीपरएक-दो दिनों में घोषणा की जायेगी. उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव से इस संबंध में जानकारी मांगी है. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जायेगा कि नौकरियों में 80 फीसदी आरक्षण युवाओं और स्थानीय निवासियों के लिए हो. उन्हाेंने कहा कि रायगढ़ किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की राजधानी के संरक्षण के लिए 20 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें