नयी दिल्ली : लोकसभा में भाजपा सदस्य प्रज्ञा ठाकुर ने बुधवार को तब एक टिप्पणी कर विवाद खड़ा कर दिया जब द्रमुक सदस्य ए राजा अदालत के समक्ष नाथूराम गोडसे द्वारा दिये गये उस बयान को उद्धृत कर रहे थे कि उसने महात्मा गांधी को क्यों मारा…गुरुवार को प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर लोकसभा में हंगामा जारी है. विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि प्रज्ञा के बयान को रिकॉर्ड से हटा दिया गया है. विवाद पर प्रज्ञा ठाकुर ने ट्वीट किया है कि झूठ का बवंडर इतना गहरा होता है कि दिन में भी रात लगने लगती है, लेकिन सूर्य अपना प्रकाश नहीं खोता है. पलभर के बवंडर में लोग भ्रमित ना हों, सूर्य अपना स्थायी प्रकाश नहीं खोता है. सत्य यही है कि कल मैंने ऊधम सिंह का अपमान नहीं सहा बस.
BJP MP Pragya Singh Thakur tweets over her reported remark in Parliament yesterday, referring to Nathuram Godse as a 'deshbhakt'. She says that she was misquoted and that she was referring to freedom fighter Udham Singh. pic.twitter.com/PaKtUC0Jlp
— ANI (@ANI) November 28, 2019
कांग्रेस के सांसद साध्वी प्रज्ञा के बयान को लेकर लोकसभा में हंगामा कर रहे हैं. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि गोडसे को देशभक्त मानने वाली सोच निंदनीय है.
इधर , संसद में प्रज्ञा ठाकुर द्वारा नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहने पर सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि वह जो कह रही हैं, वही भाजपा और आरएसएस के मन में है. मैं क्या कह सकता हूं? इसे छिपाया नहीं जा सकता…मुझे उस महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग करके अपना समय बर्बाद करने की कोई जरूरत नहीं है.