23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताकि महाराष्ट्र न बने झारखंड

झारखंड में विधानसभा चुनाव दिसंबर में पांच चरणों में होने जा रहा है. जैसे-जैसे चुनाव की सरगर्मी तेज हो रही है, सभी दल अपनी सरकार बनाने तथा अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए लोगों से लुभावने वादे कर रहे हैं. सभी राजनीतिक दल अपने घोषणापत्रों में वादों की फेहरिस्त डाल रहे हैं. ऐसे […]

झारखंड में विधानसभा चुनाव दिसंबर में पांच चरणों में होने जा रहा है. जैसे-जैसे चुनाव की सरगर्मी तेज हो रही है, सभी दल अपनी सरकार बनाने तथा अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए लोगों से लुभावने वादे कर रहे हैं. सभी राजनीतिक दल अपने घोषणापत्रों में वादों की फेहरिस्त डाल रहे हैं.
ऐसे ही हम नागरिकों की जिम्मेदारी बनती है कि हम अच्छे उम्मीदवार का चयन करें. किसी के बहकावे में आकर या लुभावने वादों को देखकर उम्मीदवार ना चुनें. हमें अपने मतदान अवश्य करना चाहिए, किंतु ऐसे व्यक्ति जो कर्मठ व ईमानदार हो, तथा जिनमें जनसेवा की भावना हो, वैसे ही उम्मीदवार का चयन करना चाहिए. आज झारखंड को बिहार से अलग हुए 19 वर्ष हो चुके हैं, परंतु झारखंड खनिज संपदा से परिपूर्ण होने के बावजूद यह पिछड़े हुए राज्य की श्रेणी में आता है. इतने वर्षों में मात्र पांच वर्ष ही यहां स्पष्ट बहुमत वाली सरकार रही. अतः हमें झारखंड के विकास के लिए एक स्थिर सरकार चुनना होगा, ताकि महाराष्ट्र वाली स्थिति झारखंड में ना हो.
कन्हाई, रांची, झारखंड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें