15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : आज से सस्ती दर पर प्याज की बिक्री बंद, अब पंडरा में बिस्कोमान के कार्यालय परिसर से होगी बिक्री

डीसी के आदेश पर प्याज की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है बुधवार को बिस्कोमान ने 50,000 किलो प्याज बेचा रांची : शहर में 35 रुपये किलो की दर से प्याज की बिक्री गुरुवार से नहीं होगी. बिस्कोमान के प्रभारी पदाधिकारी (गोदाम) धीरेंद्र कुमार ने कहा कि डीसी के आदेश पर प्याज की बिक्री […]

डीसी के आदेश पर प्याज की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है
बुधवार को बिस्कोमान ने 50,000 किलो प्याज बेचा
रांची : शहर में 35 रुपये किलो की दर से प्याज की बिक्री गुरुवार से नहीं होगी. बिस्कोमान के प्रभारी पदाधिकारी (गोदाम) धीरेंद्र कुमार ने कहा कि डीसी के आदेश पर प्याज की बिक्री रोक दी गयी है. हालांकि रातू स्थित कोल्ड स्टोरेज में प्याज का स्टॉक रहने तक पंडरा स्थित बिस्कोमान के कार्यालय परिसर से प्याज की बिक्री की जायेगी. मालूम हो कि झामुमो ने प्याज की बिक्री को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की थी. सस्ती दर पर प्याज बेचने को आदर्श आचार संहित का उल्लंघन बताया था. इसके बाद सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बेड़ो द्वारा इसकी जांच करायी गयी थी.
हर जगह लंबी लाइन : बुधवार को शहर में विभिन्न जगहों पर प्याज की बिक्री की गयी. प्याज खरीदने के लिए हर जगह लोगों की लंबी लाइन दिखी.
बुधवार को लगभग 50,000 किलो प्याज की बिक्री हुई. कोकर, बरियातू, कचहरी, पहाड़ी मंदिर, पंडरा, प्रोजेक्ट भवन, तुपुदाना, हरमू, रातू ब्लॉक, इरबा, मखमंदरो व ओरमांझी में प्याज की बिक्री की गयी. छह दिनों मेें कुल 2.80 लाख किलो प्याज की बिक्री की गयी. बिस्कोमान और नेफेड के सहयोग से प्रति व्यक्ति दो किलो प्याज की बिक्री की गयी.
प्याज को लेकर जांच दल का गठन : प्याज की बढ़ती कीमत पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार ने जांच दल का गठन किया है. इसमें विपुल कुमार सिंह, माता शरण महतो, अनुपम टोप्पो (बाजार पर्यवेक्षक) व बाजार समिति रांची को रखा गया है. ये सदस्य थोक विक्रेता के यहां स्टॉक का भौतिक सत्यापन करेंगे और इसकी रिपोर्ट सदर अनुमंडलाधिकारी को देंगे. मालूम हो कि थोक विक्रेताअों के लिए 50 मीट्रिक टन व खुदरा विक्रेता के लिए 10 मीट्रिक टन प्याज के स्टॉक का निर्धारित किया गया है. इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
बिस्कोमान के गोदाम में छापा, प्याज व वाहन जब्त
रातू. रातू के मेरियाटांड़ स्थित बिस्कोमान के प्याज गोदाम में एसडीओ लोकेश कुमार मिश्रा ने बुधवार की रात छापेमारी की. इस दौरान गोदाम में रखे 50 किलो के 465 बोरा, दो केजी के 32 सौ पैकेट, चार बोरा कैरी बैग तथा परिसर में खड़े वाहन जेएच 01डीएफ 9148, जेएच 01एयू 7124, जेएच 01डीएल 6971, जेएच 01एई 0566, जेएच 20बी 4236, जेएच 01एस 5703, जेएच 01सीसी 2099, जेएच 01एई 4550, जेएच 01एए 7581, जेएच 01एयू 8901, जेएच 01एबी 1191, जेएच 01टी 1134 को जब्त कर लिया. साथ ही निर्देश दिया कि प्याज जल्द खराब होने वाला सामान है. वरीय अधिकारियों की अनुमति से सुविधा केंद्र या पंडरा बाजार समिति को प्याज दे सकते हैं. छापेमारी अभियान में अभिषेक सिंह, राजेश रंजन, विपुल कुमार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें