बेतिया : शहर के बसवरिया अंबेडकरनगर निवासी मीरा कुमारी ने दो महिलाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता मीरा ने पड़ोस की सुनिता देवी व नंदनी कुमारी पर गाली-गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाया है. साथ ही पचास हजार रुपये रंगदारी की भी मांग शामिल है. पैसे नहीं देने पर केस में फंसाने की धमकी दी गयी है.
मीरा का कहना है कि नगर थाने की पुलिस छानबीन करने उसके घर आयी तब उसे पता चला कि सुनिता देवी ने उसपर केस किया है. इसपर वह सुनिता से पूछने गयी कि जब बच्चों के विवाद का समाधान हो गया था और सुनिता के बेटे के इलाज के पैसे भी उसने दे दिया था तो उसने केस क्यों किया.
इस पर सुनिता व ऩंदनी ने उसके साथ मारपीट की ओर उसके गले से मंगलसूत्र निकाल लिया. मारपीट में घायल मीरा को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जानकारी के अनुसार 20 नवंबर को सुनिता ने नगर थाने में प्रथमिकी दर्ज करायी थी कि उसका बेटा निखिल संतू की दुकान पर चॉकलेट खरीदने गया था.
तब दुकानदार ने उसकी पिटाई कर जख्मी कर दिया. जब इसकी शिकायत लेकर वह दुकानदार की मां के पास गयी तो उसने इलाज के लिए पैसे देने से मना कर दिया था. इसी मामले में पुलिस जांच-पडताल करने मीरा के घर गयी थी. थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने बताया कि मामले में छानबीन जारी है.
दो फरार आरोपित गिरफ्तार : सिकटा . बलथर पुलिस ने एनबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों गिरफ्तार वारंटी बलथर थाना क्षेत्र के बलथर गांव के संदीप पटेल और संदीप कुमार हैं. थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि दोनों के खिलाफ न्यायालय द्वारा वारंट निर्गत किया गया था.