मोतिहारी : केंद्रीय कारा प्रशासन ने बुधवार को जेल में छापेमारी की. छापेमारी में पांच मोबाइल व चार चार्जर बरामद किया गया. जेल उपाधीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने नगर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में बताया है कि जेल प्रशासन द्वारा छापेमारी की गयी, जिसमें खिड़की से पांच मोबाइल व चार चार्जर बरामद हुआ है. पूछताछ के दौरान बताया गया कि एक सेलफोन व दो चार्जर रूपम सिंह उर्फ छोटन सिंह का है. दो फोन व दो चार्जर कुंदन कुमार का है. वहीं दो मोबाइल सिगरेट सिंह उर्फ अवनीश सिंह का है.
Advertisement
मंडल कारा में छापेमारी, पांच मोबाइल व चार चार्जर बरामद
मोतिहारी : केंद्रीय कारा प्रशासन ने बुधवार को जेल में छापेमारी की. छापेमारी में पांच मोबाइल व चार चार्जर बरामद किया गया. जेल उपाधीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने नगर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में बताया है कि जेल प्रशासन द्वारा छापेमारी की गयी, जिसमें खिड़की से पांच मोबाइल व चार चार्जर बरामद हुआ […]
हालांकि सिगरेट का किसी दूसरे जेल में स्थानांतरण कर दिया गया है. यहां बता दे कि जेल से ही अपराधी सेलफोन के माध्यम से अपराध की योजना बनाते है और बाहरी अपराधी अपराध को अंजाम देते है. इस तरह की वाक्या अक्सर शहर में घटती रहती है. नतीजनत हत्या, लूट की घटनाओं में ईजाफा हो रहा है. इसी को देखते हुए मंडल कारा प्रशासन ने यह अभियान चलाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement