पताही (पूचं) : थाना क्षेत्र के परसौनी कपूर गांव में मंगलवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी कर हार्डकोर नक्सली नवल सहनी को गिरफ्तार किया है. पुलिस व एसएसबी टीम का नेतृत्व कर रहे एएसपी अभियान एचएस गौरव ने बताया कि नक्सली नवल दर्जनों साथियों के साथ 26 अप्रैल 2014 को चकिया के हरपुरनाग रेलवे स्टेशन के समीप डायनामाइट विस्फोट कर रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया था. विस्फोट में मालगाड़ी के कई डब्बे क्षतिग्रस्त हो गये थे. मामले को लेकर चकिया थाना में कांड संख्याहै. नवल वर्षों से फरार चल रहा था. उसके परसौनी कपूर स्थित घर आने की सूचना पर पताही व मधुबन एसएसबी ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
एएसपी ने बताया कि नक्सली नवल परसौनी गांव के एक व्यक्ति का ट्रक चलाता था और दरपा थाने के नक्सली शिवपूजन राय के संपर्क में रह कर नक्सल गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा था. पूछताछ में उसने इन कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. साथ ही कई नक्सली जानकारी पुलिस को दी है, जिसे पुलिस गुप्त रख कर छापेमारी कर रही है. पूछताछ के बाद उसे चकिया पुलिस के हवाले कर दिया गया है. छापेमारी में मधुबन एसएसबी के निरीक्षक एस जगत, प्रभारी थानाध्यक्ष गंगादयाल ओझा, दारोगा सुनील कुमार सिंह, विरसा उरांव, एसएन दास, जलेश्वर भगत सहित पुलिस व एसएसबी जवान शामिल थे.