23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाय दुकान में घुसा ट्रैक्टर, दो की मौत, दुकानदार समेत दो जख्मी

सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी में चोरौत थाना क्षेत्र के चोरौत-साहरघाट पथ में मोसिढ़ा चौक के समीप बुधवार को चालक की लापरवाही से अनियंत्रित ट्रैक्टर चाय की दुकान में घुस गया. इसमें दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि, चाय दुकानदार व एक बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गये. मृतकों की पहचान चोरौत उत्तरी […]

सीतामढ़ी : बिहार के सीतामढ़ी में चोरौत थाना क्षेत्र के चोरौत-साहरघाट पथ में मोसिढ़ा चौक के समीप बुधवार को चालक की लापरवाही से अनियंत्रित ट्रैक्टर चाय की दुकान में घुस गया. इसमें दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि, चाय दुकानदार व एक बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गये. मृतकों की पहचान चोरौत उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर-11 मोसिढ़ा गांव निवासी मो जलील नद्दाफ (65) एवं मधुबनी जिले के मधवापुर थाने के बासुकी बिहारी दक्षिणी पंचायत के वार्ड नंबर-13 हनुमाननगर निवासी मो मंजूर राइन (65) के रूप में की गयी है. गंभीर रूप से जख्मी चाय दुकानदार मोसिढ़ा निवासी मो रशीद (55) व बाइक सवार युवक को उपचार के लिए मधवापुर स्थित निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. जख्मी बाइक सवार की पहचान नहीं हो सकी है.

सूचना मिलने पर सीओ अरविंद उद्धव, थाना के एएसआइ अजीत कुमार व मो अलाउद्दीन पुलिस बल के साथ पहुंचे. छानबीन की. सीमा क्षेत्र को लेकर मधुबनी जिले के मधवापुर थाने के एसआइ विमल कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी ली. सीमा क्षेत्र स्पष्ट होने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस बीच ट्रैक्टर चालक को वहां मौजूद ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. पुलिस ने उसे गिरफ्त में ले लिया. उसकी पहचान स्थानीय सुखदेव मेहतर के रूप में हुई है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर के साथ बाइक को जब्त कर लिया है.

जानकारी के अनुसार, चोरौत से साहरघाट की ओर जा रहे बिना नंबर के महिंद्रा ट्रैक्टर शौचालय साफ करनेवाली टंकी लेकर जा रहा था. चोरौत की ओर से जा रही बाइक को साइड देने के चक्कर में सड़क किनारे बनी चाय दुकान में घुस गया. दुर्घटना में मौके पर चाय पी रहे दोनों लोगों की मौत हो गयी. चाय दुकानदार व बाइक सवार युवक जख्मी हो गये. घटनास्थल पर चोरौत उत्तरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजू पाठक के पहुंचने पर सीमा क्षेत्र का फंसा पेच साफ हो सका. दुर्घटना के संबंध में ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सीओ ने बताया कि मृतक के परिजन को नियमानुकूल सरकारी मुआवजा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें