Advertisement
पटना : सभी जिलों में खोले जायेंगे डायलिसिस सेंटर : मंगल
पटना : राज्य में प्रधानमंत्री डायलिसिस कार्यक्रम के तहत सभी 38 जिलों में डायलिसिस सेंटरों की स्थापना की जायेगी. सेंटरों की स्थापना व संचालन के लिए एजेंसी चयनित करने के लिए निविदा का प्रकाशन हो चुका है. साथ ही 6437 डॉक्टरों की नियुक्ति होगी, जिनमें 2425 विशेषज्ञ और 4012 सामान्य डॉक्टर होंगे. मंगलवार को विधान […]
पटना : राज्य में प्रधानमंत्री डायलिसिस कार्यक्रम के तहत सभी 38 जिलों में डायलिसिस सेंटरों की स्थापना की जायेगी. सेंटरों की स्थापना व संचालन के लिए एजेंसी चयनित करने के लिए निविदा का प्रकाशन हो चुका है. साथ ही 6437 डॉक्टरों की नियुक्ति होगी, जिनमें 2425 विशेषज्ञ और 4012 सामान्य डॉक्टर होंगे.
मंगलवार को विधान परिषद में राजद के राधाचरण साह के अल्पसूचित प्रश्न के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने यह जानकारी दी. डॉक्टरों की कमी को लेकर राजद के ही दिलीप राय के तारांकित प्रश्न के उत्तर में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि चिकित्सा पदाधिकारियों के अलावा स्टाफ ग्रेड ए के 9130 खाली पदों पर बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा नियुक्ति की जा रही है, जबकि 6318 एएनएम की नियुक्ति विभिन्न जिलों में कर ली गयी है.
सरकारी अस्पतालों में जेनरिक दवा दुकान
स्वास्थ्य मंत्री ने आदित्य नारायण पांडेय के सवाल के जवाब में बताया कि जेनेरिक दवाओं की आपूर्ति स्वास्थ्य विभाग द्वारा निशुल्क की जाती है. सरकारी अस्पतालों में जेनरिक दवा दुकान खोलने का प्रस्ताव है.
इसके लिए विभाग की ओर से नीति निर्धारण किया जा रहा है. श्री पांडेय ने गोपालगंज में बीते चार वर्षों से दवा दुकान बंद होने का सवाल उठाया था. इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी कि एजेंसी की अनुबंध अवधि समाप्त हो गयी थी, इसलिए दुकान बंद है.
पीएमसीएच में एचआइवी, हेपेटाइटिस बी और सी के लिए अलग-अलग डायलिसिस सुविधा स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि नेफ्रोलॉजी विभाग के लिए वांछित योग्यताधारी सीनियर रेजिडेंट की कमी है. इसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. पीएमसीएच में 30 नयी डायलिसिस मशीनों की खरीद के बाद अब 36 मशीनें हो गयी हैं. पीएमसीएच देश का पहला अस्पताल है, जहां एचआइवी, हेपेटाइटिस बी व सी के मरीजों के लिए अलग-अलग डायलिसिस की सुविधा है. उन्होंने बताया कि पीएमसीएच में कैंसर के इलाज के लिए ब्रेकीथेरापी मशीन की आपूर्ति भी की जा रही है.
नौ जगहों पर ट्रामा सेंटर
स्वास्थ्य मंत्री ने संजीव कुमार सिंह के तारांकित प्रश्न के जवाब में बताया कि राज्य में नौ जगहों पर ट्रामा सेंटर के निर्माण प्रस्तावित हैं. इनमें सासाराम में निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जबकि पूर्णिया, दरभंगा और गया में कार्य प्रगति पर है. मुजफ्फरपुर व किशनगंज में निर्माण की प्रक्रिया चल रही है. मधेपुरा में निर्माण शुरू होने वाला है. वहीं, गोपालगंज व मधुबनी में दोबारा टेंडर जारी किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement