सलमान खान की मोस्ट अवेटिड फ़िल्म "दबंग 3" अब अपनी रिलीज की तरफ़ कदम बढ़ा रही है और ऐसे में चुलबुल पांडे अपने प्रशंसकों का रुझान बनाये रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है. अपने फैंस को एक बार फिर यागदार तोहफ़ा देने के लिए, सलमान खान लौट आये है. चुलबुल पांडे इस बार अपने नन्हे फैंस के लिए कुछ ख़ास ले कर आये है.
सुपरस्टार ने बच्चों को ‘रॉबिनहुड पांडे’ बनने का एक "चीट कॉड" दिया है. इस के लिए बच्चों को बस अपने माता-पिता से उन गरीब बच्चों के लिए पैसे दान करवाने है जो अक्सर अपनी कठिन परिस्थितियों के कारण सिनेमाघरों में फ़िल्म का आनंद लेने से वंचित रह जाते हैं.
ऐसा करने वाले 1000 सौभाग्यशाली विजेताओं को स्वयं ‘चुलबुल पांडे’ दबंग 3 दिखाएंगे! इसी के साथ सलमान ने "मिल बांटकर" रहने का भी संदेश दिया है क्योंकि ऐसा करने वाला ही असली ‘दबंग’ कहलाता है.
सलमान खान फ़िल्म्स ने चुलबुल पांडे के एक वीडियो के साथ अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस नेक काम की घोषणा की है और लिखते है,"Donate Now for a special screening of Dabangg3 for the Underprivileged Children. 1000 lucky donors will get movie vouchers brought to you by Chulbul Pandey Link: https://in.bookmyshow.com/donation#BookASmileWithChulbul #BookASmile
@BookASmileIndia @bookmyshow @_PVRCinemas @BeingSalmanKhan"
हाल ही में चुलबुल ने प्रशंसकों के लिए "हुड हुड" गाने से नया हुक स्टेप पहचानने की एक नई प्रतियोगिता भी शुरू की थी जिसमें विजेताओं को व्यक्तिगत रूप से चुलबुल पांडे से मिलने का मौका मिलेगा.
फ़िल्म "दबंग 3" प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित और सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले सलमान खान, अरबाज खान तथा निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित है जो 20 दिसंबर 2019 में रिलीज के लिए तैयार है.