Advertisement
झारखंड विस चुनाव: जिसने भाजपा का खाता खोला, उसी को हटा पुराने कांग्रेसी पर खेला दांव, जानें मांडर विधानसभा क्षेत्र का लेखा-जोखा
कुल वोटर 319299 पुरुष वोटर 163879 महिला वोटर 155420 तौफीक आलम मांडर : सब्जियों की खेती के लिए प्रसिद्ध राजधानी रांची के मांडर विधानसभा क्षेत्र में मांडर चान्हों, बेड़ो, इटकी तथा लापुंग प्रखंड के सवा तीन लाख के करीब वोटर हैं. गंगोत्री कुजूर यहां की पहली महिला विधायक हैं, जिनका टिकट इस बार पार्टी ने […]
कुल वोटर
319299
पुरुष वोटर
163879
महिला वोटर
155420
तौफीक आलम
मांडर : सब्जियों की खेती के लिए प्रसिद्ध राजधानी रांची के मांडर विधानसभा क्षेत्र में मांडर चान्हों, बेड़ो, इटकी तथा लापुंग प्रखंड के सवा तीन लाख के करीब वोटर हैं. गंगोत्री कुजूर यहां की पहली महिला विधायक हैं, जिनका टिकट इस बार पार्टी ने काट दिया है. 1952 में सोमा टाना भगत मांडर विधानसभा के पहले विधायक निर्वाचित हुए थे.
1957 में इग्नेश कुजूर, 1962 में जहूर अली मोहम्मद, 1967 में एस भगत, 1972 में कृष्णा भगत, 1977 व 80 में करमचंद भगत विधायक चुने गये. 1985 में कांग्रेस पार्टी ने यहां करमचंद भगत की जगह पर गंगा टाना भगत को अपना उम्मीदवार बनाया. इससे नाराज करमचंद भगत निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे चुनाव मैदान मे कूद पड़े. इसमें वह हार गये.
1990 मे करमचंद भगत जनता दल के टिकट से चुनाव जीते. 1995 में करमचंद भगत झारखंड मुक्ति मोर्चा के विश्वनाथ भगत हरा दिया. 2000 के चुनाव में देवकुमार धान ने कांग्रेस की पुनर्वापसी करायी. 2005-2009 में बंधु तिर्की यहां से चुने गये. भाजपा ने इस बार गंगोत्री कुजूर की जगह कांग्रेस से आये देवकुमार धान को उम्मीदवार बनाया है. वहीं पिछली बार दूसरे स्थान पर रहनेवाले बंधु तिर्की इस बार भी जेवीएम के टिकट पर मैदान में हैं. वहीं आजसू की हेमलता उरांव जोर लगा रही.
तीन महत्वपूर्ण कार्य जो हुए
1. कोल्ड स्टोरेज का निर्माण शुरू हुआ
2. कौशल विकास प्रशिक्षण किया गया
3. कौशल विकास नर्सिंग कॉलेज खुला
तीन महत्वपूर्ण कार्य जो नहीं हुए
1. नहीं बना100 बेड का अस्पताल
2. बेंजारी पतरा सड़क जर्जर
3. पॉलिटेक्निक चालू नहीं हो सका
सबके लिए काम किया : गंगोत्री
विधायक गंगोत्री कुजूर ने कहा कि क्षेत्र में सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास के साथ काम किया है. चान्हो व इटकी में कौशल विकास के तहत नर्सिंग कॉलेज खुला. तीन ब्लॉक में मॉडल प्रखंड कार्यालय का निर्माण किया गया. 63 तालाब का जीर्णोद्धार किया गया.
भ्रष्टाचार बढ़ा है : बंधु तिर्की
जेवीएम प्रत्याशी बंधु तिर्की ने कहा कि क्षेत्र की बदतर स्थिति है. चान्हो प्रखंड में कर्ज के बोझ तले दबे दो किसानों ने आत्महत्या कर ली. उन्होंने चुनाव से पूर्व जनता से जो भी वादा किया था, उसमें से एक को भी पूरा नहीं किया है. कार्यालयों में भ्रष्टाचार चरम पर है.
2005
जीते : बंधु तिर्की, यूजीडीपी
प्राप्त मत : 56597
हारे : देवकुमार धान, कांग्रेस
प्राप्त मत : 36365
तीसरा स्थान : डॉ दिवाकर मिंज, भाजपा
प्राप्त मत : 26680
2009
जीते : बंधु तिर्की, झाजम
प्राप्त मत : 58924
हारे : देवकुमार धान, कांग्रेस
प्राप्त मत : 28953
तीसरे स्थान : चमरा लिंडा, आरएकेएपी प्राप्त मत : 27073
2014
जीते : गंगोत्री कुजूर, भाजपा
प्राप्त मत : 54200
हारे :बंधु तिर्की, तृणमूल कांग्रेस
प्राप्त मत : 46595
तीसरे स्थान : देवकुमार धान, निर्दलीय
प्राप्त मत : 38801
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement