जमशेदपुर : सर्गियो गास्टेल के गोल की मदद से जमशेदपुर ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) में मंगलवार को फातोर्दा में खेले गये मुकाबले में एफसी गोवा को 1-0 से हराया. एफसी गोवा की यह छठे सत्र में पहली हार है. मैच का एकमात्र गोल गास्टेल ने 17वें मिनट में किया जो उनका इस सत्र का चौथा गोल है.
गोवा की पांच मैचों के बाद यह पहली हार है जबकि इतने ही मैचों के बाद जमशेदपुर की टीम अजेय क्रम बरकरार रखने में सफल रही है. जेएफसी यह तीसरी जीत है, जिससे मिले तीन अंकों से जेएफसी के कुल 10 अंक हो गये हैं. जेएफसी की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है. दूसरी ओर, गोवा के खाते में अभी भी आठ अंक हैं और उसकी टीम तीसरे से चौथे स्थान पर खिसक गयी है.