दुर्गापुर : दुर्गापुर शहर के 33 नंबर वार्ड अंतर्गत चासी पाड़ा संलग्न अंसारी पाड़ा इलाके में मंगलवार शौचालय निर्माण करने आए कर्मियों को स्थानीय लोगों ने विरोध किया एवं इलाके के कुछ नेताओं पर शौचालय निर्माण के लिए अधिक रुपए लेने का आरोप लगाया एवं इसकी शिकायत बोरो चेयरमैन रमा प्रसाद हवलदार को किया.
शिकायत मिलने पर चेयरमैन ने नए शौचालय निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है. उल्लेखनीय है कि दुर्गापुर नगर निगम की ओर से विभिन्न वार्डों में शौचालय निर्माण का कार्य किया जा रहा है. शौचालय निर्माण के लिए प्रति व्यक्ति को एक हजार रुपया देने का नियम है. आरोप है कि इलाके के लक्ष्मी साहनी एवं इसराइल अंसारी नामक व्यक्ति कुछ वर्ष पहले गरीब लोगों से शौचालय निर्माण के नाम पर अधिक रुपया वसूली किया था. लेकिन अभी तक उन लोगों का शौचालय निर्माण नहीं हो पाया है.
मंगलवार शौचालय निर्माण करने आए ठेकेदार के लोगों को स्थानीय लोगों ने रोकते हुए पहले रुपया जमा करने वाले लोगों का शौचालय निर्माण करने की मांग करने लगे. इस संदर्भ में बोरो चेयरमैन रमा प्रसाद हलदार ने बताया कि इलाके के कुछ लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर शौचालय का निर्माण कार्य को बंद कर दिया गया है.