कोका कंपनी में सेल्स मैन का करता था काम
बेनीपुर : बहेड़ा-झंझारपुर मार्ग के बहेड़ा भोलागाछी के निकट एक बाइक सवार की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. देर रात पुलिया से टकराकर एक युवक सड़क किनारे लुढ़क गया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. सुबह में लोगों ने बाइक के नीचे दबे युवक का शव देख सूचना बहेड़ा पुलिस को दी.
सूचना मिलते ही बहेड़ा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. मृतक की पहचान पटना फुलवारी शरीफ राजीव नगर रोड नंबर 23 के निवासी दीनानाथ कुंवर के 30 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार कुंवर के रूप में हुई है.
थानाध्यक्ष रंजीत चौधरी ने बताया कि मृतक के जेब से मिली वोटर आइडी से उनके परिजन को सूचना दे दी गयी है. उन्होंने बताया कि वह कोका कंपनी में सेल्समैन का काम करता था. उन्होंने बताया कि मृतक का डेरा बहेड़ा बाजार पानी टंकी के निकट है. घटनास्थल पर युवक के शरीर पर बाइक गिरा पड़ा था. स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक तेज गति से चलाने कारण वह पुलिया में टकराकर गिर गया.