15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भजन कार्यक्रम में झूमे श्रद्धालु

झुमरीतिलैया : सामंतो काली मंदिर महिला समिति के स्थापना दिवस सह तीन दिवसीय महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को मंदिर परिसर में कई कार्यक्रम आयोजित हुए. सुबह में मुख्य रूप से अध्यक्ष सरोजनी सिंह व सचिव आशा वर्णवाल आदि ने संयुक्त रूप से अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित कर सवा 36 घंटे के भजन कीर्तन की शुरुआत […]

झुमरीतिलैया : सामंतो काली मंदिर महिला समिति के स्थापना दिवस सह तीन दिवसीय महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को मंदिर परिसर में कई कार्यक्रम आयोजित हुए. सुबह में मुख्य रूप से अध्यक्ष सरोजनी सिंह व सचिव आशा वर्णवाल आदि ने संयुक्त रूप से अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित कर सवा 36 घंटे के भजन कीर्तन की शुरुआत की.

कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न देवी-देवताओं का दरबार सजाया गया है. सवा 36 घंटे की भजन कीर्तन कार्यक्रमों की शुरुआत कार्यक्रम संचालिका पूनम सेठ ने गणेश वंदना से की. इसके बाद संगीतमय भजनों का कार्यक्रम शुरू हुआ. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिप अध्यक्ष सह आजसू प्रत्याशी शालिनी गुप्ता शामिल हुई.
मौके पर उन्होंने सभी को तीन दिवसीय महोत्सव की शुभकामनाएं दी. उन्होंने मां काली के दरबार में हाजिरी लगायी. उन्होंने बिगड़ी बना दे शेरावालिये…, पीपल की छांव में काली काली घटाओं में बैठी है मेरी मइया सब की निगाहों में… जैसे भजन प्रस्तुत कर माहौल भक्तिमय कर दिया. इससे पूर्व भजन गायिका पूनम सेठ ने मां तेरा सिंगार बड़ा प्यारा, लाल लाल चुंदरी पर हर बड़ा प्यार…, रेखा जायसवाल ने चरण गुरुदेव के तारन तरण…, पुष्पा सिंह ने बांके बिहारी की देख छटा मेरो मन हो गयो लटा पटा…, प्रतिमा सिंह ने मइया के सामने लाज आती नहीं, मांगने की आदत मेरी जाती नहीं…, माला सेठ ने तेरे भरोसे मैया मेरा घर द्वार है…, सोनाली सिंह ने जय काली जय काली जय काली मां…, रुबिता सिन्हा में तूने मुझे बुलाया शेरावालिए…, सुनीता लाल ने ओढ़ के चुनरिया लाल नाचूं तेरे अंगना में…, सुदेश छाबड़ा ने आ मां आ तुझे दिल ने पुकारा…, राजा चौरसिया ने पी पी कर भंगिया ओ मेरा भोला… बिजय पांडेय ने लागी लग्न मत तोड़ना…, डॉ बीएनपी वर्णवाल ने रघुपति राघव राजा राम पतित पालन सीता राम…, जैसे संगीतमय भजनों की प्रस्तुति पर उपस्थित श्रद्धालु झूमते रहे. पूरा इलाका मां काली समेत अन्य देवी-देवताओं के जयकारों से गूंजता रहा. भजन कीर्तन कार्यक्रम के दौरान भंडारा का आयोजन किया गया. श्रद्धालुओं ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया.
मौके पर श्री ओम संकीर्तन मंडल, श्री रानी सती मंडल, श्री श्याम मित्र मंडल, श्री हनुमान संकीर्तन मंडल सहित दर्जनों संकीर्तन मंडल के सदस्यों व भजन गायकों ने मां काली, मां दुर्गा, वीर हनुमान, बाबा भोलेनाथ समेत विभिन्न देवी-देवताओं पर आधारित भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भक्ति के सागर में गोता लगवाया. मौके पर पर सुनीता चौधरी, प्रतिमा सिंह, मीणा पांडेय, पूनम वर्णवाल, मुन्नी वर्णवाल, रेणु सिन्हा, इंदु देवी, नीरा सिन्हा, मुकेश सिंह मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें