<p>पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय बैंच ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा के सेवाकाल में बढ़ोतरी का नोटिफ़िकेशन पर कल तक के लिए रोक लगाते हुए उन्हें नोटिस जारी कर दिया है.</p><p>अदालत ने रक्षा मंत्रालय और केंद्रीय सरकार को भी नोटिस जारी किया है.</p><p>जनरल क़मर जावेद बाजवा को 29 नवंबर को रिटायर होना था. </p><p>19 अगस्त को प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने जनरल बाजवा का कार्यकाल तीन और साल के लिए बढ़ा दिया था. </p><p>ज्यूरिस्टिस फ़ाउंडेशन की ओर से जनरल बाजवा के सेवाकाल में बढ़ोतरी के ख़िलाफ़ याचिका सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थी.</p><p>मंगलवार को चीफ़ जस्टिस आसिफ़ खोसा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय बेंच ने इस मामले पर सुनवाई की.</p><p>सुनवाई शुरू हुई तो तो याचिकाकर्ता अदालत में पेश नहीं हुए और अपनी याचिका वापस लेने का अनुरोध किया लेकिन अदालत ने इसे जनहित के मामले में तब्दील कर दिया.</p><figure> <img alt="जनरल बाजवा" src="https://c.files.bbci.co.uk/16BC9/production/_109892139_aa1606fa-1828-45bb-8b44-f88d0c3a912e.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>चीफ़ जस्टिस ने कहा कि, ‘सिर्फ़ पाकिस्तान के राष्ट्रपति ही सेना प्रमुख का कार्यकाल बढ़ा सकते हैं.’ इसके जवाब में महाधिवक्ता की ओर से कहा गया कि ‘सेना प्रमुख का कार्यकाल राष्ट्रपति के अनुमोदन के बाद ही बढ़ाया गया था.'</p><p>जस्टिस खोसा ने कहा कि कैबिनेट के 25 सदस्यों में से सिर्फ़ 11 ही उस बैठक में मौजूद थे जिसमें सेना प्रमुख का कार्यकाल बढ़ाया गया. </p><p>जस्टिस मंसूर अली शाह का कहना था कि क्या कैबिनेट ने इस मामले पर फ़ैसले करने से पहले क्या ज़रूरी सोच-विचार किया?</p><p>जनरल बाजवा नवंबर 2016 में पाकिस्तानी सेना के प्रमुख बने थे. तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने बाजवा के हाथों में सेना की कमान दी थी. </p><p>जनरल बाजवा साल 1980 में पाकिस्तानी सेना में शामिल हुए थे. उन्हें बलोच रेजीमेंट में कमीशन मिला था.</p><p>उन्हें पाकिस्तानी सेना के सबसे बड़े सम्मान निशान ए इम्तियाज़ से भी नवाज़ा जा चुका है.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>
BREAKING NEWS
पाकिस्तानः सेना प्रमुख बाजवा को कार्यकाल बढ़ाने पर नोटिस
<p>पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय बैंच ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा के सेवाकाल में बढ़ोतरी का नोटिफ़िकेशन पर कल तक के लिए रोक लगाते हुए उन्हें नोटिस जारी कर दिया है.</p><p>अदालत ने रक्षा मंत्रालय और केंद्रीय सरकार को भी नोटिस जारी किया है.</p><p>जनरल क़मर जावेद बाजवा को 29 नवंबर को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement