Advertisement
रांची : अंतिम दिन 53 ने किया नामांकन
रांची जिला में पांच विधानसभाओं के लिए नामांकन की प्रक्रिया समाप्त सबसे अधिक 29 प्रत्याशी हटिया में सबसे कम 15 प्रत्याशी सिल्ली में रांची : तीसरे चरण के तहत रांची जिला में होने वाले पांच विधानसभाओं के लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गयी. नामांकन का आखिरी दिन हाेने के कारण दिन भर […]
रांची जिला में पांच विधानसभाओं के लिए नामांकन की प्रक्रिया समाप्त
सबसे अधिक 29 प्रत्याशी हटिया में सबसे कम 15 प्रत्याशी सिल्ली में
रांची : तीसरे चरण के तहत रांची जिला में होने वाले पांच विधानसभाओं के लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गयी. नामांकन का आखिरी दिन हाेने के कारण दिन भर समाहरणालय में गहमागहमी का माहौल रहा.
समाहरणालय में सिल्ली, रांची, हटिया, खिजरी व कांके के लिए अंतिम दिन कुल 53 नामांकन हुए. स्थिति यह रही कि देर शाम तक नामांकन की प्रक्रिया चलती रही. देर शाम तक नामांकन करने वाले प्रत्याशियों को हर हाल में तीन बजे तक आरओ के कक्ष में प्रवेश करना था. वहीं कई प्रत्याशी ऐसे भी रहे, जो तीन बजे के बाद पहुंचे, इस कारण उन्हें नामांकन करने से रोक दिया गया.
आरओ कक्ष में दिन के 2.30 बजे से ही घोषणा की जा रही थी कि किसी भी हाल में तीन बजे के बाद किसी प्रत्याशी को प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. रांची के सभी पांच विधानसभाओं के निर्वाची पदाधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को कुल 53 लोगों ने नामांकन किये़ यदि कुल प्रत्याशियों की संख्या की बात करें तो रांची विधानसभा के लिए कुल 27 प्रत्याशियों ने 54 सेट में नामांकन किया.
हटिया विधानसभा के लिए कुल 29 प्रत्याशियों ने 60 सेट में नामांकन किया. खिजरी विधानसभा के लिए कुल 18 प्रत्याशियों ने 36 सेट में, सिल्ली विधानसभा के लिए कुल 15 प्रत्याशियों ने 34 सेटों में तथा कांके विधानसभा के लिए कुल 21 प्रत्याशियों ने 41 सेटों में अपना नामांकन किया. ज्ञात हो कि पांच विधानसभा के लिए कुल 113 नामांकन पत्र खरीदे गये थे. जबकि इसकी तुलना में कुल 110 सेट में नामांकन किये गये.
तीन बजे के बाद पहुंचनेवाले प्रत्याशी नहीं कर सके नामांकन
इन्होंने किया नामांकन
जिन प्रत्याशियों ने नामांकन किया, उसमें कांके से भाजपा प्रत्याशी समरी लाल, निर्दलीय पवन शर्मा, राजेश कुमार आलोक कुमार, बसपा प्रत्याशी नेहा सोनी, राष्ट्रीय महिला पार्टी से ज्योति भेंगरा, जदयू प्रत्याशी संजय सहाय, एआइएफबी के संजीत कुमार तिवारी, शहजादी खातून, सिल्ली के झाविमो प्रत्याशी उमेश महतो, खिजरी से आरपीआइ प्रत्याशी प्रीतम लोहरा, सिल्ली से आरपीआइ प्रत्याशी दीपक मांझी, निर्दलीय देवेंद्र महतो, नरेश चंद्र काजी, रांची विधानसभा के लिए पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के रवि प्रकाश जायसवाल, हटिया से निर्दलीय प्रत्याशी अम्मारूल होदा सहित कई प्रत्याशियों ने नामांकन किया. समर्थकों के साथ जुलूस लेकर आने के कारण समाहरणालय के आसपास की सड़कों पर दिन भर जाम लगा रहा.
समाज के अंतिम व्यक्ति को पार्टी ने िदया मौका
अंतिम दिन नामांकन करने पहुंचे कांके के भाजपा प्रत्याशी समरीलाल ने कहा कि वर्तमान विधायक का टिकट काटकर उन्हें प्रत्याशी बनाया गया है. इसकी उम्मीद हमने कभी नहीं की थी. मैं समाज के अंतिम वर्ग से आता हूं. मेरा जीवन खुली किताब है. कुछ भी छुपा हुआ नहीं है. श्री लाल ने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को भी मुख्यधारा में लाना है. इसी का नतीजा है कि मुझे प्रत्याशी बनाया गया.
चेंबर के चुनाव लड़ने के फैसले से मर्माहत हूं : सेठ
लोकतंत्र में सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है, लेकिन चेंबर व्यावसायिक हित के लिए है. यह कोई राजनीतिक दल नहीं है. इसलिए चेंबर के इस फैसले से मैं मर्माहत हूं. उक्त बातें सोमवार को सांसद संजय सेठ ने पत्रकारों से कही. वे कांके के भाजपा प्रत्याशी समरी लाल के नामांकन में समाहरणालय आये थे. श्री सेठ ने कहा कि अगर चेंबर के प्रतिनिधि को चुनाव लड़ना ही था, तो किसी राजनीतिक दल से चुनाव लड़ते. चेंबर के नाम का उपयोग करना गलत है.
व्यापारी ही नहीं, फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले की भी आवाज बनूंगा : पवन
विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पवन शर्मा ने अपना नामांकन दाखिल किया. पूर्व चेंबर अध्यक्ष जैन मंदिर के पास से पदयात्रा करते हुए नोमिनेशन के लिए समाहरणालय पहुंचे.
पूर्व चेंबर अध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि रांची की आम जनता की अावाज बनने के लिए मैं आज नामांकन करने आया हूं. चेंबर ऑफ काॅमर्स का मतलब यह नहीं है कि व्यापारी अपनी आवाज नहीं उठाये. मैं बड़े व्यापारी से लेकर फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले की आवाज बनूंगा. श्री शर्मा ने कहा कि चेंबर ने मेरा उत्साहवर्द्धन किया. इसके लिए मैं सबका आभारी हूं. मुझे केवल व्यवसायी वर्ग का ही नहीं बल्कि आम जनता का भी समर्थन मिल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement