रांची : कांके विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार समरीलाल से अधिक पत्नी के पास चल संपत्ति है. नकद पैसे व सोना-चांदी के गहना के मामले में समरी लाल अपनी पत्नी से गरीब हैं. उनके पास अचल संपत्ति शून्य है.
स्नातकोत्तर इतिहास तक की शिक्षा प्राप्त कर समरीलाल समाज सेवा में आये थे, जबकि उनकी पत्नी चतुर्थवर्गीय पद पर सरकारी नाैकरी करती हैं. उनके द्वारा दायर शपथ पत्र के अनुसार समरीलाल के पास कुल 2.72 लाख रुपये की चल संपत्ति है, जिसमें 51,200 रुपये नकद, 50 ग्राम सोना, एलआइसी आदि शामिल है. वहीं उनकी पत्नी के पास लगभग 12,25,927 रुपये की चल संपत्ति है.
इसमें नकद 1,62,870 रुपये, पांच लाख रुपये की 125 ग्राम सोने के गहने आदि शामिल है. उधर रांची विधानसभा से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में खड़े आर्यपुरी रातू रोड निवासी पवन कुमार शर्मा के पास 5.20 लाख रुपये नकद राशि है, जबकि उनकी पत्नी के पास नकद 5.67 लाख रुपये है. श्री शर्मा के पास लगभग 5,17,83,664 रुपये व पत्नी के पास 6,53,44,425 रुपये की चल-अचल संपत्ति है. श्री शर्मा ने बी कॉम तक की डिग्री प्राप्त की है.