भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश मजूमदार को लात मार कर झाड़ी में गिरा दिया
Advertisement
करीमपुर में भाजपा उम्मीदवार पर हमला
भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश मजूमदार को लात मार कर झाड़ी में गिरा दिया कोलकाता : एक बार फिर बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा का नजारा देखने को मिला. इस बार विधानसभा की तीन सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव का मामला है. करीमपुर विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार तथा प्रदेश […]
कोलकाता : एक बार फिर बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा का नजारा देखने को मिला. इस बार विधानसभा की तीन सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव का मामला है. करीमपुर विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार तथा प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार को हिंसा का सामना करना पड़ा.
घटना करीमपुर के पिपलखोला की है. सुबह करीब 11.30 जयप्रकाश मजूमदार जब एक मतदान केंद्र में जाने की कोशिश कर रहे थे, तभी उनके सामने कुछ लोग आ गये और ‘गो बैक’ के नारे लगाने लगे. अचानक उन्होंने श्री मजूमदार पर घूंसे और थप्पड़ों की बारिश शुरू कर दी. इसके बाद उन्हें लात मार कर झाड़ियों में गिरा दिया गया.
गौरतलब है कि उस वक्त मौके पर राज्य पुलिस और केंद्रीय बल के जवान भी मौजूद थे. उनके सामने ही भाजपा उम्मीदवार पर हमला किया गया. इस संबंध में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद दिलीप घोष ने कहा कि उन्होंने श्री मजूमदार से बात की है. वह हमले के बावजूद मैदान में डटे रहे. इस बाबत भाजपा की ओर से चुनाव आयोग को शिकायती पत्र भी भेजा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement