कोलकाता : इडेन गार्डेंस में हुए भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच के चौथे और पांचवें दिन के टिकटों के पैसे वापस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. उन सभी ऑनलाइन ट्रैजेक्टर्स को संदेश भेजे जायेंगे, जिन्होंने उन दो दिनों के टिकट खरीदे हैं.
इस संबंध में कैब के सचिव अभिषेक डालमिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि टेस्ट मैच के सफल आयोजन के बाद सोमवार को कैब को बंद रखा गया है. इसके खुलने के बाद ऑफलाइन बेचे गये टिकटों के भी पैसे वापस करने की पद्धति को अंतिम रूप दे दिया जायेगा.
श्री डालमिया के मुताबिक सीएबी का यह नैतिक दायित्व है कि आखिरी दो दिनों के टिकट के पैसे वापस कर दिये जायें क्योंकि उन दो दिनों में क्रिकेट खेला ही नहीं गया.