12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंधु तिर्की को मिला बेल, कल शाम तक जेल से हो सकते हैं रिहा

रांची : मांडर से झाविमो प्रत्याशी बंधु तिर्की की जमानत याचिका झारखंड हाईकोर्ट ने आज स्वीकृत कर ली. वे कल शाम तक जेल से रिहा हो सकते हैं. बंधु तिर्की ने 16 नवंबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था, तब से वे लगातार जेल से बाहर आने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कोर्ट […]

रांची : मांडर से झाविमो प्रत्याशी बंधु तिर्की की जमानत याचिका झारखंड हाईकोर्ट ने आज स्वीकृत कर ली. वे कल शाम तक जेल से रिहा हो सकते हैं. बंधु तिर्की ने 16 नवंबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था, तब से वे लगातार जेल से बाहर आने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कोर्ट से उन्हें अब तक किसी प्रकार की राहत नहीं मिली थी.

राजा पीटर और कुंदन पाहन को रांची स्थित एनआइए की विशेष अदालत ने जेल से चुनाव लड़ने की अनुमति दी, जिसके बाद बंधु तिर्की ने भी एसीबी की अदालत में इसकी अर्जी लगा दी थी. कोर्ट ने बंधु को नामांकन दाखिल करने की अनुमति दे दी थी. कोर्ट के आदेश पर उन्हें नामांकन दाखिल करने के लिए जेल से बाहर आने की अनुमति दी गयी थी.

मांडर में बंधु तिर्की के मुकाबले भाजपा के देवकुमार धान हैं. बंधु तिर्की को इसी साल सितंबर में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था. उन्हें रांची के सिविल कोर्ट परिसर से गिरफ्तार किया गया था. बंधु तिर्की इस मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त हैं. उन्होंने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाइकोर्ट की शरण ली थी, लेकिन उच्च न्यायालय ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी. इसके बाद एसीबी ने उन्हें कोर्ट परिसर से गिरफ्तार कर लिया था.

READ MORE :-

झारखंड विधानसभा चुनाव : बंधु तिर्की ने मांडर से नामांकन दाखिल किया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें