15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, भाजपा सरकार ने पांच साल में पूरे देश में 11 करोड़ शौचालय का कराया निर्माण

गढ़वा से मिथिलेश झा और अमलेश नंदन सिन्हा की रिपोर्ट केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को गढ़वा के रंका में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने पांच साल के दौरान पूरे देश में करीब 11 करोड़ शौचालयों का निर्माण कराया. इससे अब गरीब महिलाओं को घर […]

गढ़वा से मिथिलेश झा और अमलेश नंदन सिन्हा की रिपोर्ट

केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को गढ़वा के रंका में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने पांच साल के दौरान पूरे देश में करीब 11 करोड़ शौचालयों का निर्माण कराया. इससे अब गरीब महिलाओं को घर से बाहर नहीं जाना पड़ता है. इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा की मोदी सरकार ने गरीब महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत उनके जीवन में पहली बार गैस का चूल्हा उपलब्ध कराया, ताकि उनके घर से धुआं छंटे और उन्हें धुएं से मुक्ति मिले.

केंद्रीय मंत्री ईरानी ने कहा कि जनधन योजना के तहत गरीबों के खाते में पैसा भेजा जा रहा है. किसान निधि योजना के तहत किसानों के खातों में 6 हजार रुपये भेजे जा रहे हैं. सड़कों की लंबी लाइन बिछायी जा रही है. उन्होंने कहा कि किसके माता-पिता नहीं चाहते हैं कि मेरा बेटा पढ़कर नौकरी करे. भाजपा सरकार शिक्षित नौजवानों को नौकरी देने का काम कर रही है. भाजपा को झारखंड प्रदेश में पूर्ण बहुमत मिलेगा. भाजपा सरकार ने राम मंदिर निर्माण से लेकर कश्मीर से 370 धारा हटाने का काम किया है. उन्होंने 30 नवंबर को प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी को कमल छाप पर बटन दबा कर भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की.

इस मौके पर भाजपा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि वे दो बार गढ़वा-रंका से विधायक बने हैं. इन 10 बरसों में रंका में बहुत बदलाव आया है. इस बार दोबारा विधायक बनाकर और ज्यादा बदलाव करने का मौका दें. उन्होंने सभा में उपस्थित जनसमूह से आगामी 30 नवंबर को भारी बहुमत से दोबारा विजयी बनाने की अपील की. मंच का संचालन ब्रजेश उपाध्याय ने की.

इस मौके पर रांची से आयी काजल प्रधान, विनय कुमार चौबे, जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी, वरिष्ठ नेता डॉ अलख निरंजन सिन्हा, गढ़वा नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी, संतोष केसरी, दीनबंधु पांडेय, राजीव राज तिवारी, बलराम पांडेय, संजय कुमार सिन्हा, बबलू तिवारी, शिवशंकर राम, विनोद रवि आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें