Advertisement
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश जोशी का निधन
भोपालः मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश जोशी का लंबी बीमारी के बाद यहां एक निजी अस्पताल में रविवार को निधन हो गया. वह 90 वर्ष के थे. यह जानकारी मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं उनके बेटे दीपक जोशी ने दी. उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी का बंसल अस्पताल में आज […]
भोपालः मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश जोशी का लंबी बीमारी के बाद यहां एक निजी अस्पताल में रविवार को निधन हो गया. वह 90 वर्ष के थे. यह जानकारी मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं उनके बेटे दीपक जोशी ने दी. उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी का बंसल अस्पताल में आज सुबह निधन हो गया.
कैलाश जोशी का जन्म 14 जुलाई 1929 को हुआ था. वह 1977-1978 में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. उन्होंने मध्यप्रदेश में जनसंघ एवं भाजपा को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई. उनके परिवार में तीन बेटे एवं तीन बेटियां हैं. उनकी पत्नी का निधन कुछ महीने पहले ही हुआ है.
जोशी मध्यप्रदेश विधानसभा में आठ बार विधायक रहे. वह राज्यसभा एवं लोकसभा के सदस्य भी रहे. उनका अंतिम संस्कार मध्यप्रदेश के देवास जिले में उनके गृह नगर हाटपिपल्या में सोमवार को किया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement