गिरिडीह : गांडेय के विधायक प्रो जयप्रकाश वर्मा ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत भाजपा से की थी. पर इसके बाद उन्होंने चार बार दल बदला. पहली बार वर्ष 2000 में राजद के टिकट से बगोदर विधानसभा सीट से लड़े पर हार गये. इसके बाद 2006 में उन्होंने अाजसू के टिकट पर कोडरमा से लोकसभा का उप चुनाव लड़ा. इस बार भी उन्हें हार मिली. तब प्रो वर्मा ने फिर से दल बदल लिया. वह पुन: भाजपा में शामिल हो गये. वर्ष 2005 और 2009 के चुनाव में टिकट नहीं मिलने के कारण भाजपा से नाराज प्रो वर्मा माले में चले गये, लेकिन पार्टी की विचारधारा के साथ तालमेल नहीं बैठा, तो भाजपा में फिर उनकी वापसी हो गयी. वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने गांडेय से उन्हें चुनाव लड़ाया. इस चुनाव में प्रो वर्मा ने जेएमएम के सालखन सोरेन को 10279 मतों से पराजित किया.
जय प्रकाश का सफर
2000 राजद
2006 आजसू
2009 माले
2014 भाजपा