सिमडेगा: कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र से इस बार एनोस एक्का ने चुनाव मैदान में अपनी बेटी आइरिन एक्का को उतारा है. कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र में लगातार तीन बार प्रतिनिधित्व करने के बाद पिछले उपचुनाव में झारखंड पार्टी की करारी हार हुई थी. 14 साल बाद कांग्रेस पार्टी ने पुनः कोलेबिरा उपचुनाव के माध्यम से कोलेबिरा सीट पर कब्जा करने में सफलता हासिल की थी.
2018 दिसंबर माह में हुए चुनाव में कांग्रेस पार्टी के विक्सल कोंगाड़ी को 40343 वोट हासिल कर विजयी हुए थे. वहीं भाजपा के बसंत सोरेन 30685 वोट लेकर दूसरे स्थान पर थे. जबकि पहली बार चुनाव लड़ रहे राष्ट्रीय सेंगल पार्टी के अनिल कंडुलना 23799 वोट हासिल कर तीसरे स्थान पर काबिज हो कर सबको चौंका दिया था. जबकि झारखंड पार्टी की मेनन एक्का की करारी हार हुई थी. पिछली बार एनोस एक्का हत्या के आरोप में जेल में थे. इस बार के चुनाव में वह जमानत पर जेल से बाहर आ गये है. किंतु सजा होने के कारण चुनाव लड़ने से वंचित होने पर उन्होंने बेटी आइरिन एक्का को चुनाव मैदान में उतारा है.