पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि महाराष्ट्र में चुनाव परिणाम आने के बाद अचानक जिनका पुत्र मोह बढ़ गया था और जो बेलगाम महत्वाकांक्षा के चलते बाल ठाकरे के सिद्धांतों को छोड़कर कांग्रेस की चौखट पर नाक रगड़ने लगे थे, उनकी मौका परस्ती को करारा झटका लगा है. सबेरे-सबेरे मुंबई में फड़णवीस सरकार का गठन राज्य में राजनीतिक स्थिरता और विकास का नया सबेरा लायेगा.
महाराष्ट्र में चुनाव परिणाम आने के बाद बढ़ा पुत्रमोह : मोदी
पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि महाराष्ट्र में चुनाव परिणाम आने के बाद अचानक जिनका पुत्र मोह बढ़ गया था और जो बेलगाम महत्वाकांक्षा के चलते बाल ठाकरे के सिद्धांतों को छोड़कर कांग्रेस की चौखट पर नाक रगड़ने लगे थे, उनकी मौका परस्ती को करारा झटका लगा […]
सत्ता के लिए कुछ भी करने पर उतर गयी थी शिवसेना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि महाराष्ट्र की जनता ने भाजपा और शिवसेना गठबंधन के नेता देवेंद्र फड़णवीस को सरकार बनाने का स्पष्ट जनादेश दिया था, लेकिन, समान विचारधारा के आधार पर बनी 30 साल पुरानी मित्रता को तोड़कर शिवसेना सत्ता के लिए कुछ भी करने पर उतर गयी थी.
देश की आर्थिक राजधानी में जिन लोगों ने अनिश्चय की रात महीने भर लंबी कर दी थी, उन्हें सबक सिखाया जा चुका है. इससे महाराष्ट्र ही नहीं, झारखंड-बिहार सहित पूरे देश में भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा हुआ है. उनमें काफी खुशी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement