सीवान:बिहार के सीवान में जीबी नगर थाना के भलुआरा दखिल टोला गांव में अपने मामा के घर आये युवक की मारपीट में मौत हो गयी. जैसे ही उसके मृत्यु की सूचना परिजनों को मिली घर में कोहराम मच गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दी है. मृतक बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधवापुर गांव का निवासी है.
घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि जीबी नगर थाना के बाबूधन राय व नबीरसूल राय के बीच पहले से विवाद चल रहा था. जिसको लेकर दोनों पक्षों में पूर्व में मारपीट हुई थी. इधर, मारपीट की घटना की सूचना मिलने के बाद बड़हरिया थाना के माधवापुर निवासी रसीद राय का 25 वर्षीय पुत्र जुम्मन दीन राय अपने पिता तथा मम्मी के साथ, मामा बाबूधन राय के यहां शनिवार को गया. बतौर बाबूधन राय उसके पट्टीदार नबीरसूल ने से एक बार फिर मारपीट हो गयी. जिसमें बीच बचाव करने गये जुम्मनदीन गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके सिर में गहरी चोट लग गयी. मारपीट की घटना में मृतक के पिता तथा मां को भी चोटें आयी. मामा के घर वाले आनन फानन में घायल जुम्मनदीन को सदर अस्पताल इलाज के लिये ले गये, जहां उसकी मौत हो गयी.
घटना की सूचना जैसे ही मृतक के घरवालों को मिली कोहराम मच गया. मामा के घरवाले सहित मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंच दहाड़ मारकर रोने लगे. मृतक छह भाई बहनों में इकलौते भाई था. घटना के बाद नगर थाने की पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंच घटना की जानकारी ली.