रांची/कांके : पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप के नाम पर चार लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने सुदामा दास व उसके साथी पंकज सिंह को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. सुदामा ने अपने साला चंद्रभूषण दास से ही फोन पर रंगदारी मांगी थी. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी.
Advertisement
पीएलएफआइ के नाम पर साला से मांगी रंगदारी, दो गिरफ्तार
रांची/कांके : पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप के नाम पर चार लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने सुदामा दास व उसके साथी पंकज सिंह को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. सुदामा ने अपने साला चंद्रभूषण दास से ही फोन पर रंगदारी मांगी थी. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी […]
पेशे से शिक्षक चंद्रभूषण दास कांके थाना क्षेत्र के सुकुरहुटू गांव के रहनेवाले हैं. ग्रामीण डीएसपी नीरज कुमार व कांके थाना इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि चंद्रभूषण दास ने कुछ दिनों पूर्व 40 लाख की जमीन बेची थी. इसकी सूचना सुदामा दास को भी थी. उसने पैसों के लालच में अपने मित्र पंकज सिंह के साथ मिल कर साजिश रची. पीएलएफआइ उग्रवादी दिनेश गोप के नाम पर फोन कर अपने साला से चार लाख की रंगदारी मांगी और नहीं देने पर हत्या की धमकी दी.
सुदामा ने यह फोन अपने मित्र पंकज से 19 व 20 नवंबर को कराया था. चार बार फोन कर लगातार धमकी दी गयी थी. इसके बाद चंद्रभूषण ने कांके थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. जांच के क्रम में यह खुलासा हुआ कि उसके बहनोई व मित्र ने ही रंगदारी मांगी है. पुलिस ने दोनों को 21 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया.
डीएसपी ने बताया कि सुदामा दास ने अपने साला के साथ कांके थाना आकर प्राथमिकी भी दर्ज करायी थी. इसके पीछे उसका मकसद था कि उसके ऊपर पुलिस को संदेह न हो और वह साला की हर गतिविधि पर नजर रख सके. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से छह सिम कार्ड व एक मोबाइल जब्त किया है. सुदामा दास (पिता हरक मणिदास गोस्वामी) ग्राम पतिया, जिला गुमला व पंकज सिंह (पिता चरकु सिंह) ग्राम जिरकुल, थाना करंज, जिला गुमला का निवासी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement