रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इंटर स्टेट को-ऑर्डिनेशन कमेटी की संयुक्त बैठक शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में हुई. इस बैठक की अध्यक्षता डीजीपी कमल नयन चौबे ने की. उन्होंने नक्सलियों के दावं-पेच के विरुद्ध सतर्कता बरतते हुए स्थानीय स्तर पर सूचना तंत्र को सशक्त बनाने और उनके खिलाफ कारगर प्रहार करने के निर्देश अधिकारियों को दिये. साथ ही नक्सल अभियानों के लिए सीआरपीएफ की भूमिका को बताते हुए स्थानीय पुलिस की क्षमता को बढ़ाने पर भी बल दिया.
नक्सलियों से निबटने के लिए बनी रणनीति
रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इंटर स्टेट को-ऑर्डिनेशन कमेटी की संयुक्त बैठक शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में हुई. इस बैठक की अध्यक्षता डीजीपी कमल नयन चौबे ने की. उन्होंने नक्सलियों के दावं-पेच के विरुद्ध सतर्कता बरतते हुए स्थानीय स्तर पर सूचना तंत्र को सशक्त बनाने और उनके खिलाफ कारगर प्रहार करने के निर्देश […]
डीजीपी ने खुफिया तंत्र की सूचनाओं को ससमय साझा करने के और संयुक्त तौर पर अभियान चलाने पर बल दिया. साथ ही झारखंड से संबंधित सीमावर्ती क्षेत्रों के एसएसपी/एसपी को चेक-पोस्ट चिह्नित कर वहां समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाने को भी कहा. डीजीपी ने हाल में झारखंड में हुई नक्सली घटनाओं को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में औचक जांच अभियान चलाने का सुझाव दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement