रांची : एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के पोखरटोली में धारदार हथियार से हमला कर अपराधियों ने बेलदार मुहल्ला निवासी आवेश रजा नामक युवक की हत्या कर दी. युवक का शव शुक्रवार को पोखरटोली स्थित एक अर्धनिर्मित मकान से मिला है. शव मिलने की सूचना मिलने पर वहां डोरंडा और एयरपोर्ट थाना की पुलिस पहुंची. शव का पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. एयरपोर्ट थाना में युवक की हत्या को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है.
परिजनों ने हत्या के पीछे आवेश रजा के एक परिचित युवक पर हत्या की आशंका जाहिर की है. जिसके तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. घटना स्थल के निरीक्षण से पुलिस को इस बात की आशंका है कि वहां युवक रात में अड्डाबाजी करते होंगे. वहां युवक रात में आग भी तापते थे. युवक वहां नशे का सेवन करने के लिए जुटते थे या किसी और कारण से, इस बारे में पुलिस जानकारी एकत्र कर रही है. हालांकि आस-पास के लोगों के अनुसार कुछ युवक वहां नशा करने और जुआ खेलने के लिए जुटते थे. पुलिस को आशंका है कि आवेश भी वहां नशा करने के लिए जाता होगा.
इसी दौरान किसी बात को लेकर उसका विवाद किसी परिचित युवक से हुआ होगा. इसमें मारपीट बाद धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी गयी. पुलिस के अनुसार आवेश तीन दिन पहले अपने घर से निकला था. लेकिन जब वह देर रात तक घर वापस नहीं लौटा. तब परिजनों ने उसके लापता होने की जानकारी पुलिस डोरंडा पुलिस को दी. उसके लापता होने को लेकर बुधवार को डोरंडा थाना में मामला दर्ज किया गया था.