मुजफ्फरपुर : शहर में धूल और धुएं का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. वायु प्रदूषण के कारण एलर्जी, अस्थमा और चर्म रोग के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. शहर की आबोहवा में जहर ऐसे घुल चुका है कि एलर्जी, अस्थमा और चर्म रोग के मरीज लगातार बढ़ हैं. सदर अस्पताल में आने वाले हर सौ मरीजों में से 30 मरीज ऐसे होते हैं जिन्हें अस्थमा, एलर्जी और चर्म रोग संबंधित शिकायत होती है.
डॉक्टरों का मानना है कि एलर्जी व अस्थमा के रोगियों की संख्या में वृद्धि का कारण शहर में बढ़ रहा वायु प्रदूषण है. सबसे बदतर स्थिति सिकंदरपुर रोड की है. धूल से बचने के लिए व्यापारी और स्थानीय लोग खुद दिन में कई बार सड़क पर पानी छिड़कते हैं. पिछले दो दिनों में ठंड के कारण बच्चे कोल्ड डायरिया व निमोनिया से पीड़ित होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं. सदर अस्पताल, एसकेएमसीएच, केजरीवाल अस्पताल समेत अन्य निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ गयी है. चिकित्सकों के मुताबिक दोनों बीमारी बच्चों के लिए खतरनाक है.