19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेविका-सहायिका चयन के परिवाद की शीघ्र सुनवाई करें: िजलािधकारी

बेगूसराय : गुरुवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कारगिल विजय सभा भवन में आइसीडीएस के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी. बैठक में डीएम ने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं को निर्देश देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका का चयन विभागीय मार्गदर्शिका के आलोक में […]

बेगूसराय : गुरुवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कारगिल विजय सभा भवन में आइसीडीएस के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी. बैठक में डीएम ने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिकाओं को निर्देश देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका का चयन विभागीय मार्गदर्शिका के आलोक में चयन करना सुनिश्चित करें.

इससे संबंधित किसी भी प्रकार के परिवाद या अपीलवाद की शीघ्र सुनवाई कर निदान करें. पोषण अभियान के अंतर्गत समुदाय आधारित कार्यक्रम अन्नप्राशन व गोद भराई कार्यक्रमों का संपादन किया जा रहा है. इस संबंध में यह बताया गया कि बाल विकास परियोजना मंसूरचक एवं बछवाड़ा को छोड़कर सभी परियोजनाओं में अब तक नियोजित सेविकाओं के शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्रों का भी सत्यापन कर लिया गया है.
समीक्षा के क्रम में आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय एवं चापाकल निर्माण की स्थिति की जानकारी डीएम को दी गयी. वित्तीय वर्ष 2018-19 में प्राप्त आवंटन के आलोक में 89 आंगनबाड़ी केंद्रों पर शौचालय का निर्माण एवं 12 आंगनबाड़ी केंद्रों पर पेयजल सुविधा के लिए राशि सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध करा दी गयी है.
इसी प्रकार मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण के लिए जिले के 20 आंगनबाड़ी केंद्रों को उत्क्रमित करने के लिए बेगूसराय सदर प्रखंड को छोड़कर सभी परियोजनाओं को कुल चालीस लाख रुपये आवंटित कर दी गयी है. बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने विभिन्न योजनाओं में लंबित एसी, डीसी बिल पर भी अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
समीक्षा के दौरान यह बताया गया कि बाल विकास परियोजना कार्यालय मंसूरचक, बेगूसराय सदर एवं नावकोठी में कोई भी बिल लंबित नहीं है. न्यायालय में लंबित मामले, सेवांत लाभ आदि की समीक्षा की गयी. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना आदि की बिंदुबार समीक्षा की गयी. बैठक में डीपीओ आइसीडीएस रचना सिन्हा समेत सीडीपीओ, पर्यवेक्षिका समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें