पटना : राज्य के सभी विभागों, प्रमंडलीय कार्यालयों और जिला स्तर के सरकारी कार्यालयों में अब बॉयोमीटरिक के माध्यम से हाजिरी बनायी जायेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश इसे सभी स्तर पर लागू करने का आदेश जारी किया गया है. गृह विभाग को इसके लिए नोडल विभाग और बेल्ट्रॉन को नोडल एजेंसी के रूप में चयनित किया गया है.
Advertisement
अब बॉयोमीटरिक से हाजिरी बनाना अनिवार्य
पटना : राज्य के सभी विभागों, प्रमंडलीय कार्यालयों और जिला स्तर के सरकारी कार्यालयों में अब बॉयोमीटरिक के माध्यम से हाजिरी बनायी जायेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश इसे सभी स्तर पर लागू करने का आदेश जारी किया गया है. गृह विभाग को इसके लिए नोडल विभाग और बेल्ट्रॉन को नोडल एजेंसी के रूप में […]
इसके तहत सभी सरकारी कार्यालयों में बिहार बॉयोमीटरिक बेस्ड अटेंडेंस सिस्टम बीबीएएस को लागू किया जायेगा. इसके लिए बेल्ट्रॉन से चयनित उपकरणों का ही उपयोग करना है. इस प्रणाली के माध्यम से ही सभी स्तर के कर्मियों को अपनी हाजिरी बनानी अनिवार्य होगी. बेल्ट्रॉन के स्तर से इसके लिए विशेष सॉफ्टवेयर तैयार करवाया गया है.
गृह विभाग ने इस प्रणाली को लागू करने के लिए सभी विभागों के अपर सचिव या प्रधान सचिव या सचिव के अलावा प्रमंडलीय आयुक्त और डीएम को पत्र लिखा है. इस प्रणाली को जल्द लागू करने के लिए कहा गया है. सभी संबंधित विभागों या कार्यालयों को अपने स्तर से तय मानक के उपकरणों की खरीद करने के लिए कहा गया है.
फिलहाल इसके उपयोग में किसी नेटवर्क की जरूरत नहीं होगी. जब राज्य में एचआरएम (ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट) सिस्टम लागू हो जायेगा, तब सभी कार्यालयों को जोड़ते हुए इसकी मॉनीटरिंग के लिए केंद्रीकृत व्यवस्था लागू हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement