13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या और प्रताड़ना मामले में दो गिरफ्तार, गये जेल

बिरनी : बिरनी पुलिस ने हत्या के मामले में पंदनाकला निवासी भीम यादव को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी अर्जुन मिश्रा ने बताया कि भीम यादव ने पंदनाकला निवासी अर्जुन यादव की हत्या गर्दन मरोड़कर किये जाने की बात स्वीकारी थी. पुलिस ने बताया कि विगत 17 नवंबर की रात […]

बिरनी : बिरनी पुलिस ने हत्या के मामले में पंदनाकला निवासी भीम यादव को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी अर्जुन मिश्रा ने बताया कि भीम यादव ने पंदनाकला निवासी अर्जुन यादव की हत्या गर्दन मरोड़कर किये जाने की बात स्वीकारी थी. पुलिस ने बताया कि विगत 17 नवंबर की रात मोहन यादव के घर में शादी समारोह था. इस दौरान अर्जुन यादव ने भीम यादव से खैनी की मांग की.

खैनी नहीं देने पर अर्जुन यादव गाली-गलौज करने लगा और मामला बढ़ जाने पर दोनों के बीच मारपीट होने लगी. इसी बीच भीम यादव ने अर्जुन यादव को जमीन पर पटक कर गर्दन मरोड़ दिया. इससे उसकी मौत हो गयी. इधर पुलिस ने पत्नी को प्रताड़ित करने के मामले में भी रजमनिया निवासी भोला साव को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें