बोकारो : चंद्रपुरा-बोकारो स्टील रेलवे लाइन के राजाबेड़ा ब्रिज में गाटर के क्षतिग्रस्त होने से रेलवे ट्रेक को भारी नुकसान हुआ है. जिसके कारण गुरुवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे ने दो नंबर रेलवे लाइन से आवागमन बंद कर दिया. जिसके बाद से युद्ध स्तर पर रेलवे इसकी मरम्मत कार्य में जुट गयी है.
अधिकारियों की टीम के साथ लगभग 50 से अधिक मजदूर काम में जुटे हुए हैं. धनबाद के डीआरएम सहित कई बड़े अधिकारियों ने पहुंचकर आवश्यक निर्देश दिये.