कोलकाता : बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक ने कहा कि भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ दिन रात के पहले टेस्ट से पूर्व उनकी टीम को अभ्यास मैच मिलना चाहिये था.
भारत दौरे पर रवाना होने से दो दिन पहले ही बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को गुलाबी गेंद टेस्ट खेलने के लिये तैयार कर लिया था. बांग्लादेश को कोई अभ्यास मैच नहीं मिला.
मोमिनुल ने कहा, हमें एक अभ्यास मैच खेलने का मौका भी नहीं मिला और जब यह तय हुआ तो हम कुछ नहीं कर सकते थे. हमने सिर्फ मानसिक तैयारी की है. निश्चित तौर पर गुलाबी गेंद से खेलने से पहले एक अभ्यास मैच की जरूरत थी.
बांग्लादेश की मौजूदा टीम को गुलाबी गेंद से खेलने का कोई अनुभव नहीं है. भारत के कुछ खिलाड़ियों ने घरेलू स्तर पर गुलाबी गेंद को खेला है, लेकिन बांग्लादेश ने 2013 में खेला था जिसमें मौजूदा टीम का एक भी सदस्य शामिल नहीं था.