दुनियाभर के साथ साथ भारत में भी ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ को बेहद पसंद किया गया. इस शो ने पॉपलैरिटी के नेक्स्ट लेवल को हासिल किया है. इस सीरीज़ में एक विषय को लेकर हमेशा चर्चा होती है वह है एमिलिया क्लार्क का न्यूड सीन. एमिलिया ने कई बार ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में दिये अपने न्यूड सीन के बारे में बात की है.
लेकिन यह बात कम ही लोग जानते हैं कि, उन्होंने एक बार न्यूड सीन करने से मना कर दिया था लेकिन दबाव के बाद उन्हें यह सीन करना पड़ा. बता दें कि एमिलिया ने ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में डेनेरियस टार्गेनियन का किरदार निभाया है.
हाल ही में एमिलिया को बताया,’ मुझसे कहा गया था कि आप या तो आप न्यूड सीन करें या फिर ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के फैंस को निराश करें. एमिलिया ने यह भी बताया कि पहले सीजन के समय न्यूड सीन करते हुए वह असहज हो गई थीं. हालांकि बाद में उन्होंने यह सीन किये.
33 वर्षीया अभिनेत्री ने बताया कि, उन्हें इस शो से पहले एक्टिंग का अनुभव नहीं था. मुझे स्क्रिप्ट भेजी थी और मैं उन्हें पढ़ रही थी और तब मुझे अंदाजा हुआ कि इसमें न्यूड सींस भी हैं. मैं ड्रामा स्कूल से फ्रेश निकली थी और मैंने इसे एक जॉब की तरह अप्रोच किया था. मुझे लगा था कि अगर यह सीन स्क्रिप्ट में मौजूद हैं तो जाहिर है कि यह स्क्रिप्ट की डिमांड होगी. मुझे लगता है कि चीजें धीरे-धीरे नॉर्मल हो जायेगी.’
इससे पहले भी अभिनेत्री ने कहा था,’ मुझे ग्रेम ऑफ थ्रोन्स में न्यूड सीन करने का कोई अफसोस नहीं है. लोग मुझसे अक्सर न्यूड सीन को लेकर सवाल पूछते हैं लेकिन मेरा जवाब है कि मैं कुछ नहीं बदलूंगी. आपको उस सीन को देखना ही था क्योंकि उस सीन को समझाया नहीं जा सकता है.’